कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में बुधवार को अबूधाबी में मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी। ये मुकाबला नंबर वन बनने का था, जो टीम मैच जीतती वह अंक तालिका में पहले स्थान पर होती। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को टाॅप पर पहुंचा दिया। RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए, जवाब में MI ने पांच विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

यादव ने ठोंके 79 रन
मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में उनके मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अहम पारी खेली। क्विंटन डी काॅक के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सूर्यकुमार बैटिंग करने आए और नाबाद रहकर पवेलियन लौटे। यादव ने 43 गेंदों में 79 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली। इसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। एक तरफ से थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिर रहे थे मगर यादव ने एक छोर संभाले रखा और जीत दिलाकर ही वापस आए।

क्या सूर्यकुमार यादव ने निकाला गुस्सा
दो दिन पहले भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर टीम इंडिया का एलान किया गया। इस बार भी स्काॅड में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सालों से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रन बना रहा है मगर उनका टीम इंडिया में खेलने का सपना अभी भी अधूरा है। इसको लेकर यादव ने खुलकर भी बोला था। एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार ने बताया था कि जब-जब टीम इंडिया का एलान होता है उनके पिता न्यूज देखने लग जाते हैं, शायद कभी उन्हें मेरा नाम दिख जाए। मगर अब मैंने सोचना बंद कर दिया है जिस दिन काॅल आएगा, चला जाउंगा।

16 अंक हासिल करने वाली पहली टीम
इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस पहली टीम है जिसके 16 अंक है। MI ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 8 में जीत और 4 में हार मिली। आठ जीत में 16 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में टाॅप पर है। अब मुंबई को क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता। अब बचे हुए दो मैचों में जीत और हार से उनके क्रम में बदलाव हो सकता है।