कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज दोपहर को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला शारजाह मैदान पर होगा, जो हाई स्कोरिंग के लिए जाना जाता है। बीती रात दिल्ली बनाम केकेआर के बीच यहां मैच हुअ था और दोनों टीमों ने 200 प्लस स्कोर बनाया। ऐसे में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजर बड़े स्कोर पर होगी। हालांकि पिछला रिकाॅर्ड देखें तो हैदराबाद और मुंबई दोनों का यहां जीत का खाता नहीं खुला।

मुंबई इंडियंस के नाम एक हार
मुंबई इंडियंस की टीम ने शारजाह मैदान में एक बार मैच खेला है। ये मुकाबला 2014 सीजन का था। जिसमें मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था जिसमें दिल्ली की टीम 6 विकेट से मैच जीती थी। आज दूसरी बार होगा जब MI इस मैदान पर मैच खेलने जा रही हैै। ऐसे में रेाहित की नजर पिछला रिकाॅर्ड सुधारते हुए शारजाह में पहली जीत हासिल करने पर होगी।

SRH भी यहां हार चुकी है दो मैच
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी यहां दो मुकाबले खेले हैं जिसमें हर बार हार का सामना करना पड़ा। पहली बार हैदराबाद का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ था जिसमें वह 72 रन से हारे थे। इसके बाद उसी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी SRH को करारी शिकस्त दी। यानी कि शारजाह में डेविड वार्नर की टीम पहली जीत का इंतजार कर रही होगी।

बराबरी का है मुकाबला
आईपीएल का पिछला इतिहास देखें तो दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, MI और SRH का 14 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें से दोनों टीमों ने 7-7 मुकाबले जीते हैं।

दो साल बाद दिन में खेला जाएगा मैच
साल 2018 से अब तक शारजाह में दिन में कोई टी-20 मैच नहीं खेला गया। पिछले दो सालों में यह पहला मौका है जब भीषण गर्मी में दो टीमें धूप में एक-दूसरे के सामने होंगी। ऐसे में जो भी टीम टाॅस जीतेगी वह पहले बैटिंग करने का निर्णय लेना चाहेगी।