कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL को और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए पिछले साल मिड सीजन ट्रांसफर प्रक्रिया शुुरु की गई थी। मगर उस वक्त लिस्ट में बड़े नाम नहीं थे। इस बार क्रिस गेल से लेकर क्रिस लिन तक तमाम दिग्गजों की अदला-बदली हो सकती है। इस प्रक्रिया की शुरआत आधा सीजन खत्म होने के बाद होती है। सभी टीमों के सात-सात मैच खेलने के बाद प्लेयर्स को ट्रांसफर किया जा सकता है। आइए जानें इसकी पूरी प्रक्रिया।

IPL 2020 मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो कब से शुरु
IPL 2020 में मिड सीजन ट्रांसफर मंगलवार से शुरु होगा। आज यानी सोमवार शाम को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होने के बाद ट्रांसफर विंडो खुल जाएगी। आज रात तक सभी टीमें अपने 7-7 मैच खेल चुकी होंगी। आरसीबी और केकेआर को छोड़कर बाकी टीमें अपने सात मैच पूरे कर चुकी हैं। बस आज दोनों टीमों के बचे हुए एक-एक मुकाबले के बाद मिड सीजन ट्रांसफर विंडो एक्टिव हो जाएगी। आईपीएल के नियमों के अनुसार, मिड सीजन ट्रांसफर शुरू होने के लिए प्रत्येक टीम का सात मैच खेलना जरूरी है।

क्या अनकैप्ड और कैप्ड खिलाड़ी दोनों पात्र हैं
आईपीएल 2019 में, यह प्रस्तावित किया गया था कि केवल अनकैप्ड खिलाड़ी ही मिड-सीजन ट्रांसफर में जा सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। आईपीएल 2020 के लिए, यह कहा गया है कि कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी मिड-सीजन ट्रांसफर के लिए पात्र हो सकते हैं।

किन खिलाड़ियों का हो सकता है ट्रांसफर
नियमों के अनुसार, मिड सीजन ट्रांसफर प्रक्रिया में केवल उन खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकता है जिसने दो से ज्यादा मैच न खेले होंगे। अगर कोई खिलाड़ी दो से ज्यादा मैच खेला चुका है, उसका ट्रांसफर नहीं किया जा सकता फिर चाहे वो कैप्ड प्लेयर हो या अनकैप्ड।

क्या रहाणे, गेल जैसे खिलाड़ियों की हो जाएगा अदला-बदली
मिड सीजन ट्रांसफर में किसी भी प्लेयर्स को बदला जा सकता है। चूंकि क्रिस गेल ने पंजाब के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं ऐसे में उनका ट्रांसफर हो सकता है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अजिंक्य रहाणे ने भी सिर्फ एक मुकाबला खेला है। ऐसे में दूसरी टीम चाहे तो उन्हें ट्रांसफर करने की बात कह सकती है।

क्या फ्रेंचाइजी को इन खिलाड़ियों को लेने के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा
आईपीएल 2020 की नीलामी में या पिछले आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों की कीमत क्या थी, यही वह कीमत होगी जिस पर उन्हें इस मिड-सीजन ट्रांसफर में हासिल किया जा सकता है। इस प्रकि्रया के तहत प्लेयर्स को अलग से कोई रकम नहीं दी जाएगी।