नई दिल्ली (एएनआई)। 2016 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में प्ले-ऑफ स्टेज तक पहुचंने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस बार आगे का सफर भी तय करना चाहेगी। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी डेविड वार्नर के हाथों में है और वह चाहेंगे कि टीम को चैंपियन बनाए। SRH को लाइन-अप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के लिए जाना जाता है। कप्तान वार्नर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और मनीष पांडे एसआरएच लाइन-अप में पिलर रहे हैं और उनसे फिर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यह है टीम की मजबूती
पिछले सीजन में, केन विलियमसन ने हैदराबाद का नेतृत्व किया था, लेकिन इस सीजन के लिए, वार्नर कप्तान के रूप में वापस आ गए हैं और पारी के शीर्ष पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ दमदार ओपनिंग दिलवाएंगे। राशिद खान तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ दम दिखा सकते हैं। चूंकि ये मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे जहां कि विकेटों को देखते हुए मोहम्मद नबी भी प्लेइंब इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। वास्तव में, राशिद और नबी दोनों हाल ही में संपन्न कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा परफाॅर्म करके आए हैं और हैदराबाद के उस अनुभव का फायदा उठाएंगे।

मध्यक्रम है चिंता का विषय
हालांकि, मध्य और निचले क्रम में टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में देंखें तो वार्नर ही टीम के लिए रन बनाते आए हैं और उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने अक्सर निराश किया है। अगर विलियमसन को शुरुआती एकादश में मौका नहीं दिया जाता है, तो मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और विजय शंकर मध्य क्रम में हो सकते हैं। SRH के पास मिचेल मार्श भी हैं, लेकिन उन्हें राशिद और नबी से पहले मौका दिया जाएगा, इसकी संभावना कम ही है।

स्पिनर्स उठा सकते हैं फायदा
जब गेंदबाजी की बात आती है, तो हैदराबाद के पास सभी आधार हैं। UAE के विकेट को देखते हुए राशिद, नबी और शाकिब अल हसन की तिकड़ी हैदराबाद को मजबूती प्रदान करती है। तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बिली स्टानलेक, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन और बासिल थम्पी संभालेंगे। बता दें SRH 21 सितंबर को अपने शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भिड़ेगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
डेविड वार्नर (c), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम, मिशेल मार्शेल , फेबियन एलेन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बावनका संदीप, बासिल थम्पी।