कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2020 में केकेआर के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करके चर्चा में आए मोहम्मद सिराज एक मध्यम परिवार से आते हैं। पिता आटो रिक्श चलाते थे मगर बेटे ने क्रिकेटर बनने का सपना देख लिया था। शुरुआत में टेनिस बाॅल से गेंदबाजी करने में मजा आता था मगर जब आत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की आई तो सिराज के सामने समस्या थी क्रिकेट बाॅल की। बाॅल खरीदने के पैसे नहीं थे ऐसे में दोस्त की मदद से नेट्स में उतरे। फिर ऐसी गेंदबाजी कि, घरेलू क्रिकेट में छा गए और आज दुनिया में उनका नाम है।तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा
हैदराबाद में जन्में मोहम्मद सिराज के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पिता को ऑटो चलाते देख उन्हें ज्यादा खुशी नहीं होती थी। चूंकि सिराज के बड़े भाई का इंतकाल हो गया था। ऐसे में घर को संभालने की जिम्मेदारी छोटे बेटे पर थी। बेटे का जूनून क्रिकेट खेलना था और सिराज ने उसी में मन लगाया। साल 2015 में पहली बार सिराज ने क्रिकेट बाॅल पकड़ी। इस हैदराबादी गेंदबाज का एक ही जूनून था कि तेज गेंदबाज बनना है। सिराज अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी करते थे। तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

2015 में पहली बार हाथ में ली क्रिकेट बाॅल
सिराज के क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 से हुई। उन्होंने अपने पहले कुछ क्लब मैचों में पांच-पांच विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया।जल्द ही उनकी एंट्री हैदराबाद की अंडर -23 टीम और फिर सीनियर टीम में हो गई। जबकि उन्होंने 2015-16 के रणजी ट्रॉफी में अपने पहले सीजन में केवल एक ही गेम खेला था। मगर अगले साल बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 18.92 की औसत से 41 विकेट लेकर हैदराबाद को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। बाद में उन्हें शेष भारत के लिए खेलने के लिए ईरानी ट्रॉफी में चुना गया।तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

आईपीएल में बिके करोड़ों में
22 साल की उम्र में, सिराज के करियर में सबसे बड़ा मोड़ आया। जब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। एक गरीब घर का लड़का रातों-रात करोड़पति बन गया था। बाद में सिराज राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर में आ गए। हालांकि आईपीएल करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा। पिछला सीजन उनके लिए बेहतर नहीं रहा था मगर इस सीजन आरसीबी के लिए खेलते हुए सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज। फोटोः साभार इंस्टाग्राम

इंडिया के लिए खेल चुके
26 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए क्रिकेट खेला है। साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज को टी-20 डेब्यू का मौका मिला। इस गेंदबाज ने अब तक तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं वनडे की बात करें तो सिराज को सिर्फ एक बार 2019 में एडीलेड में भारत की तरफ से खेलने को मिला जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे।