दुबई (आईएएनएस)। रविवार की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में धौनी ने किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रविवार को दुबई में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया था। मैच के दौरान 18वें ओवर में 39 वर्षीय धौनी ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल का डाइव लगा कर कैच ले कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

195 आईपीएल मैचों में 139 खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धौनी के नाम 195 आईपीएल मैचों में 139 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का रिकाॅर्ड है। इनमें 100 कैच और स्टंपिंग्स भी शामिल है। इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक के नाम 100 कैच का रिकाॅर्ड है। कार्तिक ने 186 आईपीएल मैचों में 133 बैट्समेन को पवेलियन भेजा, जिसमें 103 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल है। राॅबिन उथप्पा तीसर स्थान पर हैं, जिन्होंने 90 क्रिकेटरों को पवेलियन भेजा है। इनके नाम 58 कैच है।

अगस्त में लिया था धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दो जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल की टैली में इस समय छठे नंबर पर है। सीएसके ने अभी तक कुल पांच मैच खेले हैं। आईपीएल में सीएसके का अगला मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से है। अगस्त में धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने देश के लिए 350 एक दिवसीय क्रिकेट मैच, 90 टेस्ट क्रिकेट मैच और 98 टी-20 मैच खेले हैं। सभी फार्मेट में उन्होंने भारत के लिए कुल 829 क्रिकेटरों को आउट करके पवेलियन भेजा है।