नई दिल्ली (आईएएनएस)। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ज्यादातर घरेलू खिलाड़ियों के मुंबई में आने या अगले कुछ दिनों में पहुंचने के साथ धीरे-धीरे असेंबल करना शुरू कर दिया है। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें सीजन के लिए यूएई में खेलने के लिए भारतीय सितारे भी उनके साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। अधिकारी ने कहा, 'घरेलू खिलाड़ियों का आगमन शुरू हो गया है और इन सभी को 14-दिवसीय क्वारंटीन में भेज दिया गया है, जिसमें केवल उन्हें उसी समय बाहर निकलने की अनुमति है। जब उन्हें अपना परीक्षण करवाना होगा। इसके अलावा, कमरों के अंदर सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।"

14 दिनों का होगा क्वारंटीन पीरियड
भारतीय खिलाड़ियों के भी जल्द आने की उम्मीद है और वे भी क्वारंटीन पीरियड से गुजरेंगे। जब किसी खिलाड़ी का क्वारंटीन पीरियड समाप्त हो जाता है, तब उसे मैदान में प्रशिक्षण शुरू करने दिया जाएगा। परीक्षण भाग के बारे में, अधिकारी ने बताया कि, प्लेयर्स जब तक प्लेन में नहीं बैठ जाते। एमआई के लिए परीक्षण के पांच दौर होंगे। उन्होंने कहा, 'देखिए, हमने सभी खिलाड़ियों को मुंबई आने से पहले अपने होम सिटी में दो राउंड टेस्टिंग से गुजरने के लिए कहा है। और यहां, हम परीक्षण के तीन और दौर करेंगे, जो हमें लगता है कि काफी अच्छा है। ऐसे एक या दो मामले हो सकते हैं जिनमें किसी खिलाड़ी के पास घर में पर्याप्त सुविधाएं न हों और वह दो के बजाय सिर्फ एक टेस्ट करवाने में कामयाब हो सके। लेकिन सभी के सभी, हम खिलाड़ियों के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों के लिए आईपीएल खेलने के लिए जाने से पहले पांच राउंड के टेस्ट देख रहे हैं।'

एसओपी के अनुसार बनेगा प्रोग्राम
एसओपी के बारे में, अधिकारी ने कहा कि ये हैं कठिन समय और फ्रैंचाइजी का मानना ​​है कि बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करना और सुचारू कामकाज सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "हम बीसीसीआई से एसओपी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन हम समझते हैं कि ये अप्रत्याशित समय हैं और दबाव पहले से ही अधिक है। हमने अपने रोडमैप को भी तैयार किया है कि हम टूर्नामेंट को कैसे देख रहे हैं और इसे एसओपी के साथ एकीकृत करेंगे जो कि बीसीसीआई को अगले दो दिनों में हमें देने की उम्मीद है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk