अबुधाबी (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली हार पर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में अब अगले मैच में वापसी करने के लिए होशियार होने की जरूरत होगी। मुंबई का स्कोर एक समय दो विकेट पर 85 रन था, लेकिन इसके बाद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए वापसी की, चार गेंदों में पांच विकेट पर 166 रन बनाए। इस दौरान अंबाती रायुडु ने 71 रन और फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 58 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने कहा इस खेल से हमें कुछ चीजें सीखने को मिलीं

रोहित शर्मा ने कहा कि रायुडु और डु प्लेसिस जैसा हमारा कोई बल्लेबाज नहीं खेला। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत का श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने आखिरी में शानदार गेंदबाजी की और मैच में वापसी की। इससे हमें सीखने की जरूरत है। रोहित ने कहा कि अभी ये शुरुआती दिन हैं। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में मोमेंटम बहुत जरूरी है। इस खेल से हमें कुछ चीजें सीखने को मिलीं, हमने कुछ गलतियां कीं। उम्मीद है कि हम उन्हें सुधारेंगे और अगले खेल में अधिक समझदार बनेंगे। मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को परिस्थितियों को बेहतर बनाने की जरूरत है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग का लिया फैसला

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया था। इस मैच में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 163 रन की जरूरत थी। रायडू ने छह चौकों और तीन छक्कों के दम पर टीम को जीत के रास्ते पर दौड़ा दिया। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए। इसमें उनके पांच चौकों का अहम योदान रहा। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 162 रनों का लक्ष्य दिया था। मुंबई इंडियंस ने यह रन 9 विकेट खोकर बनाया था। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में ही 166 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk