दुबई (पीटीआई)। आईपीएल 2020 खेलने गई फ्रेंचाइजी टीमों में कुछ आज से नेट प्रैक्टिस शुरु कर देंगी। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान राॅयल्स की टीमें शामिल हैं। इन दोनों टीमों का छह दिवसीय जरूरी क्वारंटीन पीरियड आज खत्म हो रहा है। ऐसे में बुधवार से इन दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान में आ सकते हैं। दुबई में इस समस काफी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में टीमों ने शाम को प्रशिक्षित करने का विकल्प चुना है। KXIP और रॉयल्स, जो दुबई में स्थित हैं, और कोलकाता नाइट राइडर्स, जो अबू धाबी में हैं, गुरुवार को आने वाली टीमों के पहले बैच में शामिल थीं।

कोरोना टेस्ट आई निगेटिव
खिलाड़ियों के आगमन के बाद, उन्हें बीसीसीआई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार दिन 1, 3 और 6 पर कोरोना परीक्षण किया गया था और तीनों टेस्ट में खिलाड़ियों और स्टाॅफ के निगेटिव आने के बाद पंजाब और रायॅल्स के खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरु कर सकते हैं। छह-दिवसीय क्वारंटीन के दौरान, खिलाड़ियों को अपने कमरे से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं थी। एक सूत्र ने कहा, "भारत से यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने तीन दौर की परीक्षाओं को मंजूरी दे दी है और आज से प्रशिक्षण शुरू करेंगे।"

कोहली का क्वारंटीन गुरुवार को होगा पूरा
डेविड मिलर, जो KXIP से रॉयल्स में चले गए हैं, कल ही आने वाले अपने क्वारंटीन को पूरा करने के बाद टीम में शामिल होंगे। वही दक्षिण अफ्रीकी हार्डस विलोजेन के लिए जाता है, जो छह दिनों के अलगाव के बाद KXIP नेट में शामिल हो जाएंगे। KXIP के एक सूत्र ने कहा, "वे सभी जो 20 तारीख को भारत से उड़ान भर चुके हैं और उन्होंने क्वारंटाइन के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है।" रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार को यूएई में उतरने के बाद गुरुवार को अपना क्वारंटीन पूरा करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk