कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के मौजूदा सीजन में अब सिर्फ चार मैच बचे हैं। ये क्वाॅलीफाॅयर राउंड है जिसमें हर मैच में एक-एक टीम बाहर हो जाएगी। इस बार प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने जगह बनाई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली दो टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स है जिन्होंने क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं सनराइजर्स तीसरे और आरसीबी चौथे पायदान पर है। इन दोनों टीमों के पास सिर्फ एक मैच और होगा जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा
अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना होता है। जिसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाती है वहीं जीतने वाली टीम का क्वाॅलीफाॅयर 1 हारने वाली टीम से मैच होता है। अभी तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब तीसरे या चौथे पायदान की टीम ने न सिर्फ क्वाॅलीफाॅयर मैच जीता बल्कि फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।

सनराइजर्स ने 2016 में किया था ऐसा
यह कारनामा करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ही है। SRH ने साल 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उस सीजन में भी SRH तीसरे पायदान पर थी और उन्होंने पहले एलिमिनेटर में केकेआर को हराया, फिर क्वाॅलीफाॅयर राउंड में गुजरात लायंस को शिकस्त दी थी। फिर सीधे फाइनल में SRH का सामना RCB से हुआ था और उन्होंने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को 8 रन से हराकर आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।

क्या दोहरा पाएंगे वो करिश्मा
इस सीजन भी सनराइजर्स के पास वही करिश्मा दोहराने का मौका है। इस बार भी टीम तीसरे स्थान पर है और उन्होंने ट्राॅफी हासिल करने के लिए तीन मैच और जीतने होंगे। अगर ऐसा होता है तो सनराइजर्स का यह दूसरा आईपीएल खिताब होगा। वैसे बता दें प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों में सिर्फ आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स ऐसी हैं जिन्हें अपनी पहली आईपीएल ट्राॅफी का इंतजार है।