कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल जारी हो गया है। ये मुकाबले 5 नवंबर से 10 नवंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। क्वालिफायर 1 का आयोजन 5 नवंबर को दुबई में होगा और इसके बाद 6 नवंबर को एलिमिनेटर और अबू धाबी में 8 नवंबर को क्वालिफायर 2 खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में होगा।

3 नवंबर तक चलेंगे लीग मैच
आईपीएल के 13वें सीजन के लीग मैच 3 नवंबर तक खेले जाएंगे। आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह में खेला जाएगा। इसके बाद दो दिन रेस्ट रहेगा फिर पांच नवंबर से प्लेऑफ का मुकाबला शुरु हो जाएगा। आईपीएल 2020 खत्म होने में अब 15 दिन से वक्त बचा है। हालांकि अभी तक अंतिम चार टीमें का चुनाव नहीं हुआ है। प्लेऑफ की जंग जारी है।

ये चार टीमें है प्लेऑफ की रेस में
प्लेऑफ में अभी तक कोई टीम पहुंची नहीं है। मगर चार टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर है। मुंबई इंडियंस इस समय 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के भी इतने ही अंक है मगर वह रन रेट में थोड़ा पीछे है। तीसरे नंबर पर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिनके भी 14 अंक है। फिलहाल चौथे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब है जिसके 12 प्वाॅइंट है वहीं केकेआर पांचवें नंबर पर है जिसके 12 अंक है। हालांकि अभी कुछ लीग मैच बचे हैं, ऐसे में प्वाॅइंट्स टेबल में बदलाव हो सकता है।