राजस्थान (एएनआई)। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को पुष्टि की कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं।राजस्थान रॉयल्स ने सूचित किया कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 टेस्ट पाॅजिटिव आया है। यह परीक्षण इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया था कि टीम के सदस्यों को अगले सप्ताह मुंबई में यूएई की उड़ान के लिए इकट्ठा होने की जरूरत है।

14 दिन रहेंगे अस्पताल में भर्ती
राजस्थान राॅयल्स की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, 'फ्रैंचाइजी ने BCCI द्वारा अनुशंसित दो परीक्षणों के अलावा UAE की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और प्रबंधन के लिए एक अतिरिक्त परीक्षण लागू किया है।" फ्रैंचाइजी ने कहा कि याग्निक फिलहाल अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिनों के अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी गई है। 14 दिनों के बाद, बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार दिशांत को दो परीक्षणों से गुजरना होगा। दो नकारात्मक रिपोर्टों की वापसी पर, उन्हें 6 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन के बाद टीम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और उसके आगमन पर 3 और निगेटिव रिपोर्ट आनी चाहिए।'

कोई खिलाड़ी नहीं आया संपर्क में
इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने पुष्टि की कि कोई भी खिलाड़ी पिछले 10 दिनों में दिशांत के करीब नहीं था। टीम ने जारी बयान में कहा, 'हम उन सभी से अनुरोध करते हैं जो पिछले 10 दिनों में दिशांत के साथ रहे। वे क्वारंटीन में जा सकते हैं। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कोई भी राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी पिछले 10 में दिशांत के करीब नहीं था। हम चाहते हैं कि दिशांत जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और उनके साथ यूएई में जल्द ही रॉयल्स कैंप में शामिल होने की उम्मीद करें। बता दें आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk