कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का दसवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई में होगा। एक तरफ जहां रोहित शर्मा की टीम होगी तो दूसरी तरफ विराट सेना। जिनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। मौजूदा सीजन में अभी तक इन दोनों टीमों को एक-एक जीत और एक-एक हार मिल चुकी है। अब इंतजार है तो बस अंक तालिका में दो अंक और हासिल करना। दुबई में दोनों टीमों का रिकाॅर्ड देखें तो मुंबई ने यहां तीन मैच खेले और तीनों हारे, जबकि आरसीबी को दो जीत और दो हार मिली। जाहिर है आज जब दोनों कप्तान मैदान मे उतरेंगे तो एक को जीत मिलेगी ही, मगर वो कौन होगा। आइए आंकलन करते हैं दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी की।

RCB और MI की क्या है मौजूदा स्थिति
जब मुकाबला रोहित बनाम कोहली को हो, तो कोई भी फैंस एक्साइटेड होगा। MI कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक आरामदायक जीत दर्ज करके आज मैदान में उतरेगी। उस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की पारी खेली। जबकि जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन और ट्रेंट बोल्ट लय में लौट चुके हैं। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो, आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सत्र का अपना शुरुआती मैच जीत लिया था, लेकिन अपने दूसरे मैच में, वह केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब से हार गए।

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा, जिनके नाम पर अब तक 200 आईपीएल छक्के हैं, केकेआर के खिलाफ बेहतरीन टच में दिखे, और वह लगातार दूसरी जीत हासिल करने के लिए एमआई लुक के रूप में अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहते हैं। स्टाइलिश राइट-हैंडर ने आईपीएल 2020 के दूसरे गेम में अपने कुछ ट्रेडमार्क पुल शॉट्स दिखाए। केकेआर के खिलाफ 80 रन की पारी के साथ ही हिटमैन का कांफिडेस लौट आया।

विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान ने आईपीएल 2020 के पहले दो मैचों में कुछ खास रन नहीं बनाए हैं। लगातार दो मैचों में फ्लाॅप होने के बाद विराट वापसी का इंतजार कर रहे। ऐसे में जब कोहली मुंबई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो उनके अंदर रनों की भूख होगी। क्योंकि आरसीबी सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहती है।

जसप्रीत बुमराह
हालांकि पैट कमिंस ने एमआई के आखिरी गेम में अपने आखिरी ओवर में कुछ छक्के मारे, लेकिन जसप्रीत बुमराह आज भी अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। केकेआर के खिलाफ बुमराह ने दो बड़े विकेट लिए थे। उन्होंने आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन को पवेलियन भेजा था। ऐसे में मुंबई के फैंस चाहेंगे कि कोहली और डिविलियर्स को शांत रखने के लिए बुमराह फिर से कुछ कमाल दिखाए।

एबी डिविलियर्स
पहले गेम में पचास और दूसरे में 28, ये आंकड़े बताते हैं कि एबी डिविलियर्स फाॅर्म में है और रनों के लिए जूझ नहीं रहे। आरसीबी सोमवार को दुबई में होने वाले गत चैंपियन के मुकाबले में विराट के साथ अपने प्रमुख बल्लेबाज को लय में देखना चाहेगी। यह सबो पता है कि एक बार डिविलियर्स का बल्ला चल गया तो बड़े-बड़े गेंदबाज फीके पड़ जाते हैं।

युजवेंद्र चहल
चहल को जिस काम के लिए जाना जाता है, फिलहाल इस सीजन उन्होंने वो जादू दिखाया नहीं। इस स्पिनर के नाम विकेट तो हैं मगर जादुई स्पेल का इंतजार सभी को है। ऐसे में कोहली चाहेंगे कि उनका यह अचूक हथियार फिर से काम करे और मुंबई के खिलाफ आरसीबी की जीत का बड़ा कारण बने।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
IPL 2020 के प्वाॅइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों की स्थिति कुछ खास नहीं है। एक-एक मैच जीतकर और हारने के बाद मुंबई इंडियंस 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि विराट की टीम को भी 2 अंक मिले है मगर खराब रन रेट के चलते आरसीबी सातवें पायदान पर स्थित है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस
क्विंटन डी काॅक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन/नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर
एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन/क्रिस माॅरिस, उमेश यादव/मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।