कानपुर। अगले महीने होने वाली आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज प्रोसेस को पूरा किया। शुक्रवार को खिलाड़ियों को रिलीज करने, स्वैप करने और बनाए रखने की आखिरी तारीख थी। इस बार 35 विदेशियों सहित कुल 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। वहीं 71 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी से बाहर कर दिया गया।

बड़े-बड़े नाम हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज रहे लिन को पांच शानदार सीजन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिर रिलीज कर दिया। केकेआर के अन्य 10 खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट, दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नार्जे, भारत के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला और रॉबिन उथप्पा शामिल हैं, जिनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने 19 दिसंबर को 42.70 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में हिस्सा लिया, जिसमें से आठ टीमों में सबसे बड़ी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के मिलर, इंग्लिशमैन सैम कुरेन और मिस्ट्री तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सहित आठ खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। किंग्स इलेवन पंजाब के पास अब सबसे अधिक सैलरी कैप उपलब्ध है, जो नीलामी में जा रही है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सबसे अधिक खिलाड़ी स्लॉट (12) उपलब्ध हैं (6 विदेशी स्लॉट सहित), चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा स्क्वाड है।

आरसीबी ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज किए

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, "आठ फ्रेंचाइजियों में से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे अधिक (12) खिलाड़ी रिलीज किए हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (5) ने अपने टीम के सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज किया है।" गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अनुभवी खिलाड़ियों श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सहित 18 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। जारी किए गए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और वेस्ट इंडीज के अल्जारी जोसेफ, न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने, बेयर्न हेंड्रिक और बेन कटिंग शामिल हैं।

जानें किस टीम से कौन खिलाड़ी किया गया रिलीज-

चेन्नई सुपर किंग्स: चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, स्कॉट कुगलेइजन।

दिल्ली कैपिटल्स: अंकुश बैंस, बंडारू अयप्पा, क्रिस मॉरिस, कॉलिन इनग्राम, कॉलिन मुनरो, हनुमा विहारी, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, नाथू सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब: अग्निवेश अयाची, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोइसेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चकरवार्थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: एनरिक नार्जे, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पीयूष चावला, पृथ्वी राज यरा, रॉबिन उथप्पा, श्रीकांत मुंधे।

मुंबई इंडियंस: एडम मिल्ने, अल्जारी जोसेफ, बरिंदर शरण, बेन कटिंग, बेयूरन हेंड्रिक, एविन लुईस, जेसन बेहरेनडोर्फ, पंकज जसवाल, रसिख डार, युवराज सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: आर्यमन बिड़ला, एश्टन टर्नर, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, लियाम लिविंगस्टोन, ओशेन थॉमस, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, शुभम रंजन, स्टुअर्ट बिन्नी, सुधेशान मिधुन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: अक्षदीप नाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रार्थना रे बर्मन, शिमरॉन हेटमेयर, टिम साउथी।

सनराइजर्स हैदराबाद: दीपक हुड्डा, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk