कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 12वां मैच राजस्थान राॅयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम को खेला जाएगा। राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। RR ने पहले दो मुकाबले खेले हैं और कोई टीम उनको नहीं हरा पाई है। पिछला मैच तो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़े चेज को हासिल कर जीता था। ऐसे में केकेआर के लिए राजस्थान के विजयरथ को रोकना आसान नहीं होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स वैसे भी इस सीजन लय में नहीं दिख रही।

राजस्थान ने दोनों मैचों में बनाए 200 प्लस स्कोर
आईपीएल 2020 में राजस्थान राॅयल्स इकलौती टीम है जिसने दो बार 200+ स्कोर बनाया है और दोनों बार टीम जीती। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपने पहले मैच में, पहले बल्लेबाजी करते हुए, आरआर ने 216 रन बनाए और सीएसके को 16 रन से हराया। अपने दूसरे गेम में, आरआर को जीत के लिए 224 रनों की आवश्यकता थी, उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को हराया, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल रन-चेस था। दूसरी ओर, केकेआर के लिए यह सीजन मिला-जुला रहा। जब वे मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना शुरुआती मैच हार गए, तो दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2020 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी

संजू सैमसन
संजू सैमसन ने इस सीजन दो मैच खेले और दोनों में अर्धशतक जड़ा। 215 के स्ट्राइक-रेट से संजू अब तक 159 रन बना चुके हैं। RR के पहले दो मैचों में संजू ने क्रमशः 74 और 85 रन बनाए। यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन अलग फाॅर्म में है। ऐसे में उन्हें रोकना आसान नहीं। संजू की बैटिंग की खासियत है कि वह टाइमिंग और पाॅवर दोनों का इस्तेमाल कर शाॅट लगाते हैं। अब जब ऐसा बल्लेबाज फाॅर्म में हो तो किसी भी गेंदबाज की लाइन लेंथ बिगड़ सकती है।

शुभमन गिल
होनहार युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने SRH के खिलाफ 62 गेंद की 70 रन की नाबाद पारी खेली थी। शुभमन गिल ने केकेआर को अपनी पहली जीत के लिए 5 चौके और 2 छक्के लगाए। केकेआर को अगर एक और जीत चाहिए तो गिल का चलना महत्वपूर्ण है। शुभमन अपनी पारी को आगे ले जाते हैं और उनके पास हर तरह के शाॅट्स हैं।

पैट कमिंस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में पैट का टीम के लिए योगदान देना भी अहम हो जाता है। हालांकि पहला मैच कमिंस का अच्छा नहीं रहा मगर दूसरे गेम में कमिंस लय में लौटे और शानदार गेंदबाजी की। उम्मीद है कि राजस्थान के खिलाफ पाॅवर हिटर बल्लेबाजों को वह रोकने में सफल हो जाएं।

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया राजस्थान राॅयल्स टीम के स्टार प्लेयर बन चुके हैं। राहुल ने पहले मैच में तीन विकेट लिए जब उन्होंने सीएसके को हराया था, और फिर, 224 के लंबे चेज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तेवतिया ने जो पारी खेली। उसे कोई नहीं भूल सकता। तेवतिया ने उस मैच में 31 गेंदों में 53 रन बनाए थे, इसमें एक ओवर में पांच छक्के भी शामिल थे।

स्टीव स्मिथ
आधुनिक समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ ने CSK और KXIP के खिलाफ अपनी जीत के दौरान अर्द्धशतक जमाया है, और वह RR के रूप में अपने बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे। स्मिथ टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं, साथ ही कप्तान भी। ऐसे में उनका फाॅर्म में रहना जरूरी है।

प्वाॅइंट्स टेबल में पोजीशन
राजस्थान राॅयल्स इस टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसे अब तक हार नहीं मिली है। यही वजह है कि वह चार अंकों के साथ अंक तालिक में टाॅप पर है। वहीं केेकेआर की टीम एक जीत और एक हार के साथ सातवें नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में अभी सिर्फ दो अंक हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान राॅयल्स
जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, टाॅम करन, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट।

कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन गिल, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।