कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन का 12वां मुकाबला आज Rajasthan Royals बनाम Kolkata Knight Riders के बीच दुबई में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां छक्कों की खूब बारिश होती है। इस सीजन में खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो खूब छक्के लगे। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने ताकत से शाॅट मारे, जो बाउंड्री पार जाकर गिरे। चूंकि राजस्थान और केकेआर दोनों टीमों में पाॅवर हिटर हैं, ऐसे में आज भी छक्कों की बारिश हो तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं।

अब तक लग चुके हैं 58 छक्के
आईपीएल 13 के पांच मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हैं। जिसमें कुल 58 छक्के लग चुके हैं। दिल्ली बनाम पंजाब मुकाबले में 12 छक्के, हैदराबाद बनाम बैंगलोर के बीच 7 छक्के, पंजाब बनाम बैंगलोर के बीच 10 छक्के, चेन्नई बनाम दिल्ली मैच में 3 छक्के और सबसे ज्यादा सिक्स आखिरी मैच में लगे जो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमें 26 सिक्स लगे।

कैसा रहेगा मौसम
बुधवार को दुबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। गर्म और शुष्क मौसम होगा। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा। लगभग 19 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 34 प्रतिशत होगी।

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders मैच डिटेल

किसके बीच मैच: Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders

कब और कितने बजे: September 30 at 7.30pm IST

कहां खेला जाएगा: Dubai International Cricket Stadium, Dubai

टेलिकाॅस्ट: Star Sports 1 HD/SD, Star Sports 1 Hindi HD/SD channels

लाइव स्ट्रीमिंग: Disney+ Hotstar