शहर चुनें close

IPL 2020 RR vs RCB LIVE Match Report: राजस्थान ने RCB को जीत के लिए दिया 178 रन का लक्ष्य

By: Abhishek Kumar Tiwari | Updated Date: Sat, 17 Oct 2020 17:20:04 (IST)
IPL 2020 RR vs RCB LIVE Match Report: राजस्थान ने RCB को जीत के लिए दिया 178 रन का लक्ष्य
IPL 2020 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने हैं। ये मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। राजस्थान राॅयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले खेलते हुए RR ने 177 रन बनाए।

HIGHLIGHT

  1. आज होगा डबल हेडर मुकाबला
  2. पहला मैच RR vs RCB का
  3. दुबर्इ में खेला जाना है मैच
  4. कोहली की नजर छठी जीत पर
  5. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए राजस्थान चाहेगी जीतना

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में हर वीकेंड डबल हेडर मुकाबले होते हैं। आज शनिवार को भी दो मैच होंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे Rajasthan Royals (RR) बनाम Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच खेला जा रहा है। ये मैच काफी टक्कर का होगा। दुबई के शेख जायद स्टेडियम में जब दोनों टीमों के कप्तान उतरेंगे तो उनकी नजर जीत पर होगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ये पिच पहले से बदल चुकी है।

17 Oct,2020
  • 17:18 PM

    आरसीबी को मिला 178 रन का लक्ष्य
    राजस्थान राॅयल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से सबसे बड़ी पारी कप्तान स्टीव स्मिथ ने खेली। स्मिथ ने 36 गेंदों में 57 रन बनाए। इसके अलावा राॅबिन उथप्पा (41) और जोस बटलर (24) ने छोटी और उपयोगी पारी खेली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट क्रिस माॅरिस ने लिए। माॅरिस ने चार ओवर में 26 रन दिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए।

  • 17:11 PM

    RR का पांचवां विकेट गिरा
    राजस्थान राॅयल्स का पांचवां विकेट गिर गया है। स्टीव स्मिथ 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्मिथ का शिकार क्रिस माॅरिस ने किया।

  • 16:46 PM

    RR का चौथा विकेट गिरा
    राजस्थान राॅयल्स का चौथा विकेट गिर गया है। जोस बटलर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बटलर का शिकार क्रिस माॅरिस ने किया।

  • 16:41 PM

    15 आेवर खत्म, स्कोर 119/3
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए। इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन है। क्रीज पर स्टीव स्मिथ (25) और जोस बटलर (24) मौजूद हैं।

  • 16:23 PM

    10 आेवर खत्म, स्कोर 80/3
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 10 ओवर पूरे हो गए। इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। क्रीज पर स्टीव स्मिथ (3) और जोस बटलर (8) मौजूद हैं।

  • 16:14 PM

    8 आेवर खत्म, स्कोर 69/3
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 8 ओवर पूरे हो गए। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ और जोस बटलर मौजूद हैं। सातवें ओवर में चहल ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया।

  • 16:10 PM

    RR का दूसरा विकेट गिरा
    राजस्थान राॅयल्स का दूसरा विकेट गिर गया है। बेन स्टोक्स के बाद दूसरे ओपनर राॅबिन उथप्पा भी पवेलियन लौट गए। उथप्पा 41 रन बनाकर आउट हुए। उथप्पा का शिकार युजवेंद्र चहल ने किया।

  • 16:02 PM

    RR का पहला विकेट गिरा
    राजस्थान राॅयल्स का पहला विकेट गिर गया है। बेन स्टोक्स 15 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स का शिकार क्रिस माॅरिस ने किया जिन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया।

  • 15:54 PM

    5 आेवर खत्म, स्कोर 47/0
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 5 ओवर पूरे हो गए। इस समय क्रीज पर बेन स्टोक्स और राॅबिन उथप्पा मौजूद हैं। दोनों ने धीमी शुरुआत की मगर तीसरे ओवर से ओपनर्स ने रन गति बढ़ाई। फिलहाल स्टोक्स (13) और उथप्पा (31) रन पर खेल रहे हैं।

  • 15:43 PM

    2 आेवर खत्म, स्कोर 5/0
    राजस्थान राॅयल्स की पारी के 2 ओवर पूरे हो गए। इस समय क्रीज पर बेन स्टोक्स और राॅबिन उथप्पा मौजूद हैं। दोनों ने धीमी शुरुआत की है।

  • 15:43 PM

    राजस्थान ने बदली आेपनिंग जोडी
    राजस्थान राॅयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीता। स्मिथ ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। हालांकि राजस्थान के कप्तान ने इस बार ओपनिंग जोड़ी बदल दी है। बटलर की जगह राॅबिन उथप्पा को ओपनिंग में भेजा है।

  • 15:04 PM

    राजस्थान राॅयल्स ने जीता टाॅस
    राजस्थान राॅयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टाॅस जीता। स्मिथ ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है।

  • 13:16 PM

    आर्चर ने फेंकी 100 डाॅट बाॅल
    आईपीएल 13 में सबसे ज्यादा डाॅट बाॅल अगर किसी ने फेंकी हैं तो वो राजस्थान राॅयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं। आर्चर ने अब तक 100 डाॅट गेंदें फेंक दी है। यह उनके द्वारा फेंकी गई कुल गेंदों का 50 परसेंट है। इन आंकड़ों को देखकर आरसीबी के बल्लेबाज आर्चर के सामने कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

  • 13:15 PM

    डिविलियर्स हर तीसरी गेंद को पहुंचा रहे बाउंड्री पर
    आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन शुरुआत की 10 गेंदें खेलने के बाद डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 122 से 224 तक पहुंच जाता है। फिर वह हर तीसरी गेंद को बाउंड्री लाइन पर पहुंचाते हैं। ऐसे में राजस्थान के लिए डिविलियर्स को खामोश रखना आसान नहीं होगा। हालांकि आरसीबी ने अपने पिछले मैच में एबीडी को छठवें नंबर पर उतारा था जिसके बाद कप्तान के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी।

  • 12:13 PM

    एेसा है पिच का मिजाज
    आईपीएल का पूरा सीजन यूएई में खेला जा रहा। तीन मैदानों में पूरा टूर्नामेंट होना है। ऐसे में आधा सफर पूरा होने के बाद पिच का मिजाज बदलता जा रहा है। आज दुबई में RR और RCB के बीच टक्कर होगी। जो भी टीम यहां टाॅस जीतेगी वह पहले बैटिंग करना चाहेगी। यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी। स्पिनर्स की बात करें तो आरसीबी के पास बेहतरीन स्पिन विकल्प हैं, ऐसे में उनके गेंदबाज इन परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठा सकते हैं।

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK