कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 का 40वां मैच आज शाम को Rajasthan Royals (RR) बनाम Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। चूंकि प्लेऑफ की रेस शुरु हो गई है। ऐसे में एक-एक जीत काफी मायने रखती है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चिंता की बात है उनकी मौजूदा फाॅर्म। वार्नर की अगुआई वाली टीम लगातार तीन मैच हारकर आ रही है। उन्हें यह सिलसिला तोड़ना होगा। वहीं राजस्थान की नजर ये मुकाबला जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब से आगे निकलने पर होगी।

किस टीम का पलड़ा भारी
आरआर, जिनके दस मैचों में चार जीत हैं, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएससी) के खिलाफ अपनी सात विकेट की जीत के साथ इस खेल में आ रहे हैं। दूसरी ओर, SRH ने नौ मैचों में तीन जीत अपने नाम की है। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने आखिरी मैच को जीतने के करीब पहुंच गई थी मगर उन्हें सुपर ओवर में हार मिली। पिछली बार इन दोनों पक्षों ने इस सीजन में एक-दूसरे का सामना किया था तब राहुल तेवतिया और रियान पराग के बीच 85 रन की भागीदारी के चलते राजस्थान वो मुकाबला जीत गई थी। खैर इस बार हैदराबाद की टीम बदला लेना चाहेगी।

टीमों के मुख्य प्लेयर

जोस बटलर
जोस बटलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं की मगर उन्होंने बल्ले से 48 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। राइट-हैंडर एक बार फिर आरआर के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखना चाहते हैं। बटलर किसी भी बैटिंग क्रम में आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

डेविड वार्नर
SRH कप्तान वर्तमान में अपनी टीम के लिए टाॅप रन गेटर हैं और वह बल्ले के साथ अपने योगदान को जारी रखने और अपनी टीम को एक जीत दिलाने के लिए उत्सुक होंगे। वार्नर का बल्ला चलता है तो टीम के जीत के चांस बढ़ जाते हैं।

राहुल तेवतिया
राजस्थान राॅयल्स के पास इस समय राहुल तेवतिया के रूप में अचूक हथियार है। तेवतिया बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम को जब भी जरूरत पड़ी तेवतिया ने भंवर से निकाला है। ऐसे में राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद तेवतिया ही हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान राॅयल्स
बेन स्टोक्स, राॅबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन।