कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL इतिहास में आपने कितनी बार ऐसा देखा होगा, जब एमएस धोनी की टीम सीएसकेे को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जूझना पड़ रहा हो। साल 2020 में यह भी देखा जा रहा। माही की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सेकेंड लास्ट है। यानी कि टीम को इस आईपीएल में वापसी के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगर टीम हार जाती है तो फिर CSK की टूर्नामेंट में वापसी बहुत मुश्किल हो जाएगी।

सीएसके को वापसी के लिए चाहिए जीत
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी। SRH ने अब तक सात में से तीन मैच जीते हैं जबकि CSK ने सात मैचों में सिर्फ दो में जीत हासिल की है। पिछली बार इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे का सामना किया तब SRH शीर्ष पर रही। IPL 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने CSK को 7 रनों से हराया था। ऐसे में धोनी चाहेंगे कि उस हार का बदला ले।

टीमों के मुख्य प्लेयर

डेविड वार्नर
SRH के कप्तान आईपीएल 2020 में अपने तीसरे क्रम में पचास रन से चूक गए, जब उन्होंने आखिरी मैच में RR का सामना किया। हालांकि, डेविड वार्नर ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकता है और एक बार सेट हो जाने पर वार्नर बड़ी पारी खेल सकते हैं।

दीपक चाहर
दीपक चाहर जब SRH के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी नजर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर का शिकार करने पर होगी। अगर वह पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं, तो CSK के पास SRH के मध्य और निचले क्रम पर दबाव डालने का मौका होगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आरसीबी के खिलाफ एक विकेट लिया था और वह उस प्रदर्शन को सुधारना चाहते हैं।

अंबाती रायडू
वह आखिरी गेम में सीएसके के प्रमुख रन स्कोरर थे। अंबाती रायडू इस आईपीएल जबरदस्त फाॅर्म में थे। पहले ही मैच में 70 रन की पारी खेलने वाले रायडू फिर चोटिल होकर बाहर बैठे। हालांकि सीएसके की जीत और हार रायडू की बल्लेबाजी पर डिपेंड है। रायडू अगर बड़ा स्कोर बनाते हैं तो यह जरूर टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।

प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
IPL 2020 की अंक तालिका पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी खराब है। बहुत कम होता है कि आधा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद CSK को नीचे पायदान पर देखें। मगर इस आईपीएल धोनी सेना ने सात मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज की और टीम 4 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद तीन जीत के साथ छह अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स
शेन वाटसन, फाॅफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।