कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में सीएसके के बाहर होने के बाद प्लेऑफ के लिए सात टीमों के बीच जंग चल रही है। अंक तालिका में मौजूदा टाॅप 4 टीमें जहां काफी बढ़त पर हैं। वहीं नीचे की टीमों के लिए एक-एक मुकाबला काफी अहम है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में उन्हें आज की जीत क्वाॅलीफायर में पहुंचा देगी। ऐसा करने वाली वह सीजन की पहली टीम बन सकती है। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला। उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद है जो पिछला मुकाबला हारकर आ रहे हैं और जबरदस्त वापसी करने के इंतजार में हैं।

एक जीत दिल्ली को पहुंचा देगी प्लेऑफ में
SRH, जिन्होंने 11 मैचों में से 4 जीत हासिल की हैं, वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं, जबकि DC, जिनके 11 मैचों में 7 जीत हैं, स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर हैं। SRH पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ 12 रन से हारकर ये मुकाबला खेलने आ रहा है। दूसरी ओर, यह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 59 रन की हार के बाद DC का यह पहला गेम होगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका है जिसमें SRH ने डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन और राशिद खान के कुछ शानदार प्रदर्शनों के कारण डीसी को 15 रन से हराया था।

वो खिलाड़ी जो पलट सकते हैं मैच का पासा

डेविड वार्नर
डेविड वॉर्नर KXIP के खिलाफ बेहतरीन टच में दिखे। उस मुकाबले में वार्नर ने 20 में से 35 रन बनाकर आउट हुए। अपनी जीत की जरूरत के साथ, SRH कप्तान, जिसके नाम इस सीजन में 370 रन हैं, वह बल्ले के साथ बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में 47 रन बनाए थे। उस मैच में वह केकेआर के खिलाफ अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि, डीसी कप्तान, जिनके नाम इस सीजन में 382 रन हैं, बड़े स्कोर की तलाश में होंगे क्योंकि उनका पक्ष एसआरएच का सामना करते हुए लगातार दो हार नहीं चाहेगा।

राशिद खान
पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने खड़ी थी। तब राशिद खान ने तीन विकेट चटकाए थे। इस लेग स्पिनर ने 5.29 की इकॉनमी के साथ इस सीजन में 14 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में वह शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।

शिखर धवन
लगातार चार-पचास स्कोर दर्ज करने के बाद, जिसमें दो शतक भी शामिल थे। शिखर धवन केकेआर के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना सके। मगर धवन इस समय बेहतरीन फाॅर्म में है। पिछले मैच में जल्दी आउट होने के बावजूद उनका बल्ला इस सीजन जमकर बोला है। ऐसे में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन।

दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शाॅ, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरन हेटमाॅयर, मार्कस स्टोयनिस, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे।