कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL के 13वें सीजन का 22वां मुकाबला आज शाम को Sunrisers Hyderabad और Kings XI Punjab के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। खासतौर से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को टूर्नामेंट में खुद को बनाए रखना है तो यहां से जीत का सिलसिला शुरु करना होगा। जिस टीम में इस आईपीएल सीजन के दो शतकवीर हैं, उस टीम का अंक तालिका में सबसे नीचे होना हैरान करता है। खैर पिछले मैचों को भुलाकर टीम को नए सिरे से सोचना होगा ताकि जीत मिल सके।

जानें अब तक किसे-कितनी मिली हार
SRH और KXIP दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 4 अंक हैं वहीं पंजाब की टीम के सिर्फ दो प्वाॅइंट हैं। SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सीजन के अपने पहले दो गेम गंवा दिए। मगर बाद में उन्होंने दिल्ली कैपिटल (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर लगातार दो मैच जीतकर वापसी की। हालांकि, डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ अपनी हार के बाद जीत की हैट्रिक पूरी नहीं कर सकी। KXIP पिछले तीन मैच लगातार हार चुकी है। KXIP ने डीसी के खिलाफ अपने पहले गेम में सुपर ओवर-थ्रिलर का पीछा करते हुए हार का सामना किया, उन्होंने आरसीबी को सीजन के अपने दूसरे गेम में हराया। हालांकि, केएल राहुल और कंपनी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर), एमआई और सीएसके के खिलाफ लगातार तीन गेम गंवाए।

दोनों टीमों के मुख्य प्लेयर

डेविड वार्नर
SRH कप्तान ने MI के खिलाफ अपनी टीम के आखिरी गेम में IPL 2020 का पहला अर्धशतक बनाया। हालांकि SRH उस मुकाबले में हार गई थी मगर वार्नर का फाॅर्म में आना टीम के लिए अच्छा संकेत है। वार्नर अपने बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखने और KXIP के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

केएल राहुल
आईपीएल 2020 में 5 मैचों के बाद केएल राहुल के नाम पर 302 रन हैं और KXIP एक बार फिर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने कप्तान पर निर्भर करेगा। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक एक शतक और दो अर्द्धशतक बनाए हैं। राहुल के इतने बेहतरीन फाॅर्म में होने के बावजूद टीम परफाॅर्म नहीं कर पा रही है। ऐसे में राहुल चाहेंगे कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी आगे आएं और टीम को जीत दिलाएं।

राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान की गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज नतमस्तक हो जाते हैं। ऐसे में जब यह गेंदबाज पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करने आएगा तो टीम चाहेगी कि राशिद न सिर्फ विकेट निकाले बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाए। जैसा कि वह पिछले कई समय से करते आ रहे हैं।

मयंक अग्रवाल
राहुल इस आईपीएल में बल्लेबाजी की अगुवाई कर रहे हैं, वहीं मयंक अग्रवाल भी पीछे नहीं हैं। इन दोनों ने मिलकर 5 मैचों में 574 रन बनाए हैं। मयंक, जिनके नाम पर एक शतक और एक अर्धशतक है, उन्होंने अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी भूमिका राहुल के साथ बल्लेबाजी क्रम में सबसे ऊपर है।

मोहम्मद शमी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं, लेकिन KXIP अपनी दूसरी जीत की तलाश में है। शमी को चाहिए कि उन्हें अपने साथी गेंदबाजों का साथ मिले। अगर ऐसा होता है पंजाब को इस मुकाबले में जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

प्वाॅइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन
आईपीएल 13 की अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे नीचे है। पंजाब इकलौती टीम है जिसने इस सीजन अभी सिर्फ एक मैच जीता है। यही वजह है कि टीम दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। अब सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस टीम ने दो मुकाबले जीतकर 4 अंक हासिल किए और टीम छठवें नंबर पर स्थित है।

टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्घार्थ कौल, टी नटराजन।

किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैकवेल, सरफराज खान, क्रिस जार्डन, हरप्रीत बरार, शेल्डन काटरेल, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई।