कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह में खेला गया। SRH के लिए यह मैच करो या मरो वाला था और उन्होंने मुकाबला जीतने के लिए जी-जान लगा दी। डेविड वार्नर की अगुआई में SRH ने यह मैच 10 विकेट से जीता और प्लेऑफ में जगह बनाई। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुंबई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 149 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया।

वार्नर और साहा ने अकेले जिता दिया मैच
मुंबई इंडियंस द्वारा दिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। ओपनिंग में आए डेविड वार्नर और रिद्घिमान साहा अंत तक क्रीज पर डटे रहे और मैच जिताकर ही वापस लौटे। वार्नर ने 58 गेंदों में 85 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं साहा ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए और उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला।

सनराइजर्स पहुंचा तीसरे स्थान पर
मुंबई इंडियंस को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस मैच से पहले SRH पांचवें नंबर पर था मगर MI के खिलाफ बड़ी जीत ने हैदराबाद को सीधे तीसरे पायदान पर पहुंचा दिया और विराट कोहली की टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर पहुंच गई। SRH और RCB दोनों के खाते में 14-14 अंक हैं मगर सनराइजर्स का रन रेट आरसीबी से काफी बेहतर है। जिसके चलते टीम तीसरे पायदान पर है।

केकेआर हो गई बाहर
सनराइजर्स की जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि केकेआर के भी 14 अंक हैं मगर वह रन रेट के मामले में आरसीबी और एचआरएच से पीछे रह गए। जिसके चलते केकेआर प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। केकेआर के इन तीनों टीमों में सबसे कम -0.214 रन रेट था।