अबू धाबी (पीटीआई)। आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में किस टीम के नाम कौन सा रिकाॅर्ड है। किस बैट्समैन से सबसे ज्यादा रन ठोके तो किस गेंदबाज ने सर्वाधिक विकेट उखाड़े हैं।

किस टीम के नाम क्या है उपलब्धियां

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड है। 2013 में अब बंद हो चुकी टीम पुणे वारियर्स के खिलाफ आरसीबी ने 263-5 का स्कोर बनाया था। दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी आरसीबी के नाम ही है। 2016 में आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ 248-3 स्कोर बनाया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 2010 में 246-5 का स्कोर खड़ा करके आईपीएल के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम का रुतबा अपने नाम किया है। ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें

बैटिंग में किस खिलाड़ी के नाम क्या है रिकाॅर्ड

आरसीबी के विराट कोहली के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड है। उन्होंने आईपीएल के 12 संस्करणों में कुल 5412 रन बनाए हैं। उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना का नाम दूसरे नंबर पर है, रैना ने कुल 5368 रन ठोके हैं। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने 4898 रन बनाए हैं। ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें

गेंदबाजी में किस खिलाड़ी के नाम क्या है रिकाॅर्ड

एमआई के लसिथ मलिंगा ने इस साल आईपीएल को अलविदा कह दिया है। 122 मैचों में 170 विकेट चटका कर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनका औसत 19.8 का रहा है। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्र 157 विकेट लेकर दूसरे और सीएसके के हरभजन सिंह 150 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें