नई दिल्ली (आईएएनएस)। सुरेश रैना की अनुपस्थिति इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ी चिंता का विषय होगी जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार से शुरू होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स का मानना ​​है कि रैना सीएसके के बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनकी टीम को कम खलेगी। खासतौर से अहम मैचों में रैना का न मैदान में न होना, कई बार चेन्नई को भारी भी पड़ सकता है।

अचानक टीम से हटे सुरेश रैना
सीएसके के लिए 193 मैच खेलने वाले सुरेश रैना के नाम 5000 से अधिक रन हैं। हालांकि पिछले महीने रैना "व्यक्तिगत कारणों" के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए। ऐसे में यह सीएसके के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है। इस बात को समझाया है जोन्स ने। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए जोन्स ने कहा कि रैना ने टीम के साथ यूएई की यात्रा की थी, लेकिन बाद में विवादास्पद तरीके से भारत लौट आए। जोन्स ने कहा, "रैना की अनुपस्थिति इस समय एक बड़ी चिंता का विषय है और वह आईपीएल में शीर्ष पांच रन पाने वालों में हैं।"

तकनीकी रूप से यह हो सकता है नुकसान
रैना के बारे में बोलते हुए जोन्स ने कहा, "वह एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है और स्पिन को बहुत अच्छे से खेलता है। सीएसके के लिए कमजोरी यह हो सकती है कि उसके अधिकांश खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्हें कुछ बाएं हाथ के बैट्समैन की जरूरत होगी नहीं तो वे अटक सकते हैं। खासतौर से लेग स्पिनरों के लिए खिलाफ जब गेंद दूर जा रही होगी तो वहां लेफ्टी ही काम आता है। मगर रैना के न होने से चेन्नई संकट में आ सकती है।' क्रिकेट से कमेंटेटर बने जोन्स ने आगे कहा, अब कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।