नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए सोमवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। इस सीजन आईपीएल में कन्कशन सब्सटीट्यूट की सुविधा उपल्ब्ध कराई जाएगी। बता दें आईसीसी ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में कन्कशन का विकल्प उपलब्ध कराया है। इसके अनुसार मैच के दौरान किसी बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर के सिर पर चोट लगती है तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी मैदान में आ सकता है।

समय में नहीं हुआ कोई बदलाव

गांगुली ने यह भी कहा कि इस बार पांच डबल हेडर (शाम 4 बजे और रात 8 बजे) होंगे। बता दें मीटिंग से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि, इस बार शाम के मैचों में बदलाव हो जाए मगर सौरव गांगुली की अध्यक्षता में इस बार भी मैचों की टाइमिंग में कोई चेंज नहीं किया गया है। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी), भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इसे अंतिम रूप दिया गया है और बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेंगे।

पांड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं

दादा ने चोटिल भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या से जुड़ी अपडेट भी दी। गांगुली ने कहा, पांड्या जो बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में चोट से उबर रहे हैं वह पहले रणजी ट्रॉफी में भाग लेंगे। उन्होंने कहा," हालांकि पंड्या अभी तक फिट नहीं हैं। उनका एनसीए में इलाज चल रहा है। उन्होंने फिट होने में समय लेगा।' गांगुली ने यह भी बताया कि बीसीसीआई एनसीए में एक न्यूट्रीनिस्ट और बाॅयोमैकेनिकल गेंदबाजी कोच की खोज कर रहा है। इसकी भर्ती जल्द ही कर ली जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk