कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पहले आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद लिए मैदान में उतरी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। टीम का पहला मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था जिसमें कोहली सेना को 10 रन से जीत मिली। इस जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा मगर सबसे ज्यादा चर्चा है तो देवदत्त पड्डीकल की। 20 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली बार आईपीएल मैच खेला और आते ही हाॅफसेंचुरी लगाई।

डेब्यू मैच में जड़ी हाॅफसेंचुरी
टूर्नामेंट शुरु होने से पहले जिन नए चेहरों की सबसे ज्यादा बात हो रही थी, उसमें एक नाम देवदत्त का भी है। अपने हुनर के दम पर सुर्खियों में आए देवदत्त से सभी को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। खासतौर से विराट सेना में जहां बल्लेबाजों की कमी नहीं है। उस टीम में देवदत्त पड्डीकल ओपनिंग करने आए और 42 गेंदों में 56 रन बना गए। बहुत से दर्शक देवदत्त को पहली बार खेलते देख रहे थे मगर ये बल्लेबाज आया कहां से है और क्या है इनका घरेलू रिकाॅर्ड, ये भी जान लेते हैं।

कौन हैं देवदत्त पड्डीकल
केरल में जन्में देवदत्त पड्डीकल एक शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि वह कर्नाटक के लिए खेलते हैं। घरेलू मैचों में इस युवा खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोलता है। देवदत्त भारत ए, अंडर-19 खेल चुके हैं। यह टाॅप ऑर्डर बैट्समैन हैं और अपनी टाइमिंग और शानदार स्ट्रोक प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं।

विजय हजारे ट्राॅफी के टाॅप स्कोरर
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, देवदत्त ने 2019-20 सेशन में 50 ओवर विजय हजारे ट्राॅफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। जब इस बल्लेबाज ने 11 मैच खेले थे जिसमें 67.66 की एवरेज से 609 रन बनाए। जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। सिर्फ यही नहीं सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राॅफी में भी देवदत्त से ज्यादा रन कोई और बल्लेबाज नहीं बना पाया। यहां भी टाॅप स्कोरर रहते हुए पड्डीकल ने 12 मैचों में 580 रन बनाए थे। इसमें भी एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।

ऐसा है इनका घरेलू रिकाॅर्ड
पड्डीकल के घरेलू रिकाॅर्ड की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 15 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेले हैं जिसमें 34.88 की औसत से 907 रन बनाए। हालांकि इसमें कोई शतक तो नहीं मगर 10 हाॅफसेंचुरी जरूर जड़ चुके। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट पर नजर डालें तो इनके नाम 13 मैखें में तकरीबन 60 की औसत ये 650 रन शामिल हैं। इसमें दो सेंचुरी और पांच हाॅफसेंचुरी भी हैं।