चेन्नई (एएनआई)। एबी डिविलियर्स ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। उसके बाद डिविलियर्स रिटायर हो गए। मगर दाएं हाथ का यह बल्लेबाज प्रोटियाज टीम में शामिल होने के लिए "बिल्कुल" तैयार हैं इस साल के टी 20 विश्व कप में उतर सकते हैं। डिविलियर्स ने 2018 में साउथ अफ्रीकी जर्सी में आखिरी व्हाइट बाॅल मैच खेला था वहीं टी-20 से उन्होंने उससे एक साल पहले रिटायरमेंट ले लिया था। मगर अब यह बल्लेबाज एक बार फिर से देश के लिए अपनी सेवा देना चाहता है।

डिविलियर्स ने वापसी के दिए संकेत
डिविलियर्स ने आरसीबी की जीत के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैंने अभी तक बाउचर (मार्क बाउचर) के साथ कोई चर्चा नहीं की है। हम आईपीएल के दौरान कहीं न कहीं बातचीत करने जा रहे हैं। इस दौरान हम वापसी पर चर्चा करेंगे।' एबी ने आगे कहा, "पिछले साल अफ्रीकी कोच ने मुझसे संन्यास से वापस आने के बारे में पूछा था, तब मैंने उन्हें अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। इस समय मैं आईपीएल खेल रहा और जिस फाॅर्म में हूं और फिटनेस साथ रही तो जरूर साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहूंगा।'

आईपीएल 2021 में है जबरदस्त फाॅर्म में
बता दें रविवार को केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी की जीत में एबी डिविलियर्स ने अहम योगदान निभाया। एबीडी ने 34 गेंदों में 76 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल हैं। डिविलियर्स ने कहा कि वह किसी भी स्थिति में खेलने से गुरेज नहीं करते हैं, क्योंकि वह चाहते हैं कि वह आरसीबी को कैश-रिच लीग में जीत दिलाने में योगदान दें। मैच के बाद खिलाड़ी ने कहा, 'मैं इस बात से बहुत चिंतित नहीं हूँ कि मैं कहाँ खेलता हूँ, जाहिर है, अगर आप बाहर जाना चाहते हैं और टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। मैं बस अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं।'