मुंबई (एएनआई)। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सीजन के लिए जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को साइन किया है। बाएं हाथ के पेसर ने अब तक 11 वनडे और सात T20I खेले हैं। साल 2019 में जेसन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। चेन्नई बेहरेनडॉर्फ की दूसरी आईपीएल टीम है। एमआई के लिए उन्होंने पांच मैच खेले हैं और इतने ही विकेट अपने नाम किए।

हेजलवुड की जगह आए बेहरेनडॉर्फ
इससे पहले सीएसके के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। वह ऑस्ट्रेलिया के आईपीएल से जुड़े खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार थे, लेकिन तेज गेंदबाज ने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए इस साल के आईपीएल को मिस करने का फैसला किया। क्रिकेट डॉट कॉम ने हेजलवुड के हवाले से कहा था, 'अलग-अलग समय में बायो बबल और क्वारंटीन में करीब 10 महीने तक रहा, इसलिए मैंने क्रिकेट से आराम करने और अगले दो महीनों में घर और ऑस्ट्रेलिया में कुछ समय बिताने का फैसला किया। आगे वेस्टइंडीज का एक लंबा दौरा होगा।'

सीएसके की नई शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से करेगी। बता दें सीएसके इस सीजन कुछ नया करने जा रही है। पिछले साल टीम पायदान में सबसे नीचे रही थी। मगर धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स वापसी को पूरी तरह से तैयार है।