कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का पहला क्वाॅलीफाॅयर मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में धोनी की टीम सीएसके को 4 विकेट से जीत मिली। इस जीत के चलते आईपीएल 2021 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई। सीएसके के फाइनल में पहुंचने के बाद हालांकि दिल्ली कैपिटल्स पहला क्वाॅलीफाॅयर तो हार गई। मगर डीसी को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए एक चांस और मिलेगा। दिल्ली की टीम अब एलिमिनेटर मैच में आरसीबी बनाम केकेआर मैच की विनर से भिड़ेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी बल्लेबाजी
बड़े मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। डीसी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शाॅ ने 34 गेंदों में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसके चलते टीम को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि उसके बाद शिखर धवन 7, श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर चलते बने। मध्यक्रम में रिषभ पंत और शिमरन हेटमाॅयर ने अच्छी बैटिंग की। हेटमाॅयर तो 37 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पंत 51 रन पर नाबाद लौटे। इस तरह डीसी ने पहले खेलते हुए सीएसके को 173 रन का लक्ष्य दिया।

शान से फाइनल में पहुंची सीएसके
सीएसके के लिए जीत की नींव उनके शुरुआती बल्लेबाजों ने रख दी। ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। जिसमें दो छक्के और पांच चौके लगाए। वहीं राॅबिन उथप्पा ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो छक्के और सात चौके लगाए। अंत में मोईन अली और एमएस धोनी ने मैच फिनिश किया। धोनी ने 6 गेंदों में 18 रन की पारी खेली और एक छक्का और तीन चौके लगाए। इसी के साथ सीएसके ने चार विेकेट से जीत दर्ज कर ली।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk