नई दिल्ली (एएनआई)। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद सीएसके टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है। ऐसे में बुधवार को CSK vs RR के बीच होने वाला मैच भी स्थगित हो गया। आईपीएल का मौजूदा सीजन आधा बीत चुका है, अब कोरोना संकट उभरकर सामने आया है। माना जा रहा है कि टीम जब दिल्ली खेलने पहुंची, उसके बाद से कहीं चूक हुई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मैचों को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सरकार से अनुमति का इंतजार कर रहा है।

CSK vs RR मैच रद होना तय
एएनआई से बात करते हुए, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में बताया, अब जब सीएसके बनाम आरआर का मैच भी रद हो गया है। इसने बोर्ड को चिंता में डाल दिया है। बीसीसीआई अब कोविड ​​-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुंबई में बेस को स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहा है। अगला पड़ाव कोलकाता या बेंगलुरु है, मगर वहां कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैचों को मुंबई में कराना बेहतर विकल्प होगा। हालांकि मंगलवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली में होने वाला मैच जारी है। लेकिन कल का खेल स्थगित होने की संभावना है क्योंकि बालाजी फिर से कोविड ​​-19 पाॅजिटिव निकले हैं।

मुुंबई से मैच होंगे ट्रांसफर
ऐसे में लीग में अब दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सीएसके हैं, जो वायरस से जूझ रही हैं। अधिकारी ने कहा, 'अब बोर्ड मुंबई में मैचों को ट्रांसफर करने में लगा है। इंतजार है तो बस महाराष्ट्र सरकार से क्लीयरेंस मिलने का। एक बार ऐसा हो जाने के बाद, हम अच्छा करेंगे। क्लीयरेंस पाने के लिए हमें कुछ और दिनों का समय लेना चाहिए।'

आईपीएल में कोरोना का साया
सीएसके ने आखिरी बार शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच खेला था। बीसीसीआई ने केकेआर में सामने आए दो पाॅजिटिव केसों पर एक विज्ञप्ति जारी की और कहा: "पिछले चार दिनों में परीक्षण के तीसरे दौर में वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सकारात्मक पाए गए। अन्य सभी टीम के सदस्यों ने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है। दोनों खिलाड़ियों ने बाकी टीम से खुद को अलग कर लिया है। मेडिकल टीम दोनों के साथ लगातार संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।'