कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 सीजन में रविवार को ब्लॉकबस्टर के बाद, जिसमें सीजन का पहला डबल-हेडर खेला गया। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना आज संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होगा। यह मैच सोमवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें पिछला मैच जीती
दोनों टीमें अपने अंतिम मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करके यहां आ रहे हैं। धोनी एंड कंपनी ने सीजन में अपनी खराब शुरुआत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ सात विकेट से मैच गंवाया था। हालांकि बाद में उन्होंने केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को छह विकेट से हराया। टूर्नामेंट में अब तक रुतुराज गायकवाड़ फ्लॉप रहे हैं। मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा और सैम करन चेन्नई की टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। वहीं फाॅफ डु प्लेसिस भी शानदार फाॅर्म में हैं।

किसके सामने क्या चुनौती
दूसरी ओर, बेन स्टोक्स के बिना मैदान में उतर रही आरआर के लिए आगे कई चुनौतियां आने वाली हैं। आरआर की बल्लेबाजी शानदार रही है। संजू सैमसन को इस सीजन के शतकवीर हैं। वहीं क्रिस माॅरिस ने फिनिशर की भूमिका अच्छी निभाई है जबकि डेविड मिलर का बल्ला भी खूब चल रहा है। गेंदबाजी की बात करें, तो युवा चेतन सकारिया, मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान सीएसके इकाई के रन-फ्लो को रोकने में महत्वपूर्ण होंगे, जबकि फ्रैंचाइजी श्रेयस गोपाल (यदि वह खेलते हैं) को देखने के लिए उत्सुक रहेगा।

कौन खिलाड़ी है फाॅर्म में
दीपक चाहर ने अपने आखिरी मैच में सीम बॉलिंग से विरोधी टीम को घुटने पर ला दिया था और सीएसके को उम्मीद होगी कि उनका तेज गेंदबाज इस प्रदर्शन को जारी रखेगा। लुंगी एनगिडी ने अपना क्वारंटीन पूरा कर लिया है और वह चयन के लिए उपलब्ध है। स्टीफन फ्लेमिंग ने वानखेड़े में खेलते समय एक गुणवत्ता वाले विदेशी तेज गेंदबाज की आवश्यकता पर चर्चा की है। लेकिन क्या दक्षिण अफ्रीका की टीम ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगी। यह एक बड़ा सवाल है। पहले दो मैचों में असफल रहने के बाद रुतुराज गायकवाड़ दबाव में हैं। शार्दुल ठाकुर को विकेटों के बीच भी वापस लाने से सीएसके को फायदा होगा।