कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदरबाद का सूरज फिलहाल अस्त पड़ा है। टीम ने मौजूदा सीजन में 6 मैच खेले जिसमें पांच मैचों में उन्हें हार मिली। पांचवीं हार बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। सनराइजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

सलामी बल्लेबाजों ने छीना मैच
दिल्ली जैसी पिच पर 172 रन का लक्ष्य काफी मुश्किल था था मगर इसे आसान बना दिया चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स ने। रितुराज गायकवाड़ और फाॅफ डु प्लेसिस ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े। इस शतकीय साझेदारी के साथ ही हैदराबाद का मैच जीतना मुश्किल हो गया। हालांकि 13वें ओवर में राशिद खान ने गायकवाड़ को 75 रन पर चलता किया मगर तब तक देर हो चुकी थी। वहीं डु प्लेसिस ने भी 56 रन बनाए। दोनों ओपनर्स ने सीएसके के लिए जीत की नींव रख दी थी।

वार्नर की सुस्ती ने बिगाड़ा काम
सनराइजर्स हैदराबाद की हार में उनके कप्तान डेविड वार्नर भी जिम्मेदार हैं। वार्नर ने इस मैच में काफी धीमी बैटिंग की। हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया मगर कम स्ट्राइक रेट के चलते उनकी टीम फंस गई। वार्नर ने 55 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। यह तो अच्छा था कि अंत में केन विलियमसन ने एक ओवर में 23 रन बना दिए। नहीं तो टीम का स्कोर और कम होता।

सीजन की पांचवी हार
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब गुजरा है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले जिसमें पांच बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के खाते में सिर्फ दो अंक हैं और वह अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। वापसी के लिए वार्नर एंड कंपनी को लगातार कुछ मैच जीतने होंगे नहीं तो उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।