कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस आईपीएल सीजन हीरे से जीरो बन गए हैं। टीम के कप्तान के रूप में सीजन की शुरुआत करते हुए, वार्नर को सोमवार को इस सीजन में दूसरी बार SRH XI से बाहर कर दिया गया। हालात ये रहे कि वॉर्नर ने टीम से बाहर होने के बाद मैदान पर आने के बजाय होटल में रुकने का फैसला किया। इससे साफ है कि वार्नर अब इस सीजन को एसआरएच के लिए मैदान में दोबारा नहीं लौट पाएंगे।

वार्नर और सनराइजर्स का साथ खत्म
कुछ सूत्रों की मानें तो, 'वार्नर और सनराइजर्स का साथ यहीं खत्म हो गया। ताजा नीलामी अगले सीजन में आयोजित की जाएगी। सभी टीमें नए सिरे से शुरुआत करेंगी। SRH ने पिछले दो सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह एक नई शुरुआत के साथ आएंगी। वार्नर और SRH के बीच बहुत अच्छा जुड़ाव था लेकिन यह एक नई शुरुआत करने का समय होगा।'

युवाओं पर करेंगे भरोसा
सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था, 'हमारे यहां काफी युवा खिलाड़ी हैं। इस मैच के लिए, हमने टीम में कुछ बदलाव करने का फैसला किया, लेकिन कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जो 18 का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें होटल में रहने वाले खिलाड़ियों को खेल का अनुभव करने का मौका दें। और मैदान पर आने का मौका भी नहीं मिला। हम इन युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अनुभव देना चाहते हैं। इस मैच के लिए डेविड वॉर्नर, केदार जाधव और नदीम होटल में रुके थे।'

वार्नर भी दे चुके हिंट
इससे पहले सीजन के पहले चरण में, वार्नर की टीम प्रबंधन के साथ मनीष पांडे को टीम से बाहर करने पर बहस करने की खबरें थीं। उस समय चीजें इतनी गर्म हो गईं कि वार्नर को इलेवन से बाहर कर दिया गया और विलियमसन ने कप्तानी संभाली। अब फेज 2 में 2 असफलताओं के बाद जेसन रॉय ने वार्नर की जगह ली। वार्नर ने खुद अपने बाहर रहने की पुष्टि की और इस तथ्य की भी पुष्टि की कि वह इस सीजन फिर से नहीं खेलेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk