शारजाह (आईएएनएस)। फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का मुकाबला करना और क्वालीफायर-1 में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हारने के बाद डीसी को अच्छी वापसी करनी होगी। दिल्ली की टीम अगर लय में लौट आई तो आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने से उनको कोई नहीं रोक सकता। डीसी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा है कि खिलाड़ियों को "इस क्षण में एक-दूसरे का समर्थन करने की आवश्यकता है", बहुत कुछ इस बात पर निर्भर कर सकता है कि रविचंद्रन अश्विन केकेआर बल्लेबाल राहुल त्रिपाठी के सामने कैसी गेंदबाजी करते हैं।

राहुुल त्रिपाठी पर टिकी होगी नजर
त्रिपाठी इस सीजन में केकेआर की बल्लेबाजी के बैकबोन रहे हैं। वह 383 रनों के साथ अपने फ्रेंचाइजी के लिए टाॅप स्कोरर हैं। हालांकि, वह इस सीजन में स्पिन के खिलाफ थोड़ा कमजोर दिखे हैं, यूएई में स्पिनर ने उन्हें चार बार आउट किया है। ऐसे में अश्विन बनाम त्रिपाठी का मुकाबला रोचक होने वाला है। इस सीजन में अश्विन एक बार पहले भी उन्हें आउट कर चुके हैं और बुधवार को वह फिर यही करना चाहेंगे।

अश्विन बनाम त्रिपाठी भिड़ंत रोचक
शॉ ने कहा कि त्रिपाठी और अश्विन के बीच महत्वपूर्ण संघर्ष के अलावा, डीसी भी वही सौहार्द और टीम वर्क लाने की उम्मीद करेंगे, जिससे उन्हें आईपीएल 2021 के लीग चरण में शीर्ष पर पहुुंचने में मदद मिली। शाॅ ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मुख्य बात इस समय एक-दूसरे का समर्थन करना है। अगर किसी खिलाड़ी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो मुझे लगता है कि आपको उस आदमी का समर्थन करना चाहिए। और यह नुकसान सभी के लिए है। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि एक एकल खिलाड़ी के रूप में। आप एक टीम के रूप में जानते हैं, हम इसे एक टीम के रूप में लेते हैं। अगर हम जीतते हैं या हारते हैं, तो हम इसे एक टीम के रूप में लेते हैं। तो हाँ, हम इस हार को (सीएसके के खिलाफ क्वालीफायर 1 में) साथ में लेंगे और कोशिश करेंगे और मजबूत होकर वापस आएंगे।"

कैसा है इनका रिकाॅर्ड
इस सीजन में केकेआर के खिलाफ डीसी के रिकॉर्ड की बात करें तो यह 1-1 है। जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने केकेआर को आईपीएल 2021 के भारत चरण में आराम से हराया, मगर केकेआर ने यूएई में जोरदार वापसी की और तीन विकेट से जीत हासिल की। अब मुकाबला करो या मरो वाला होगा। क्वालीफायर 2 में जो भी टीम हारी, वह बारह हो जाएगी और जीतने वाली फाइनल का टिकट कटाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk