कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम दिल्ली कैपिटल (डीसी) के बीच डबल हेडर का दूसरा मुकाबला शाम को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पिछला मुकाबला एक रन से हारकर आ रही है। उस मैच में शिमरन हेटमाॅयर ने अपनी तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया था। करीबी मुकाबला हारने के बाद डीसी अब कोई चूक नहीं करेगी। अंक तालिका में पंत के अगुआई वाली डीसी तीसरे स्थान पर है।

पंत को सही से लेने होंगे फैसले
रिषभ पंत को अपने फैसलों पर पुर्नविचार करना होगा। पिछले मैच में दिल्ली की हार की वजह पंत का एक फैसला था, जो टीम के खिलाफ गया। पंत ने आखिरी ओवर मार्कस स्टोयनिस से करवाया जिसमें एबीडी ने 23 रन बटोरे। आईपीएल के सबसे युवा कप्तान की आरसीबी के खिलाफ कड़ी परीक्षा थी। वह अपनी टीम को लाइन में लाने में नाकाम रहने के बाद वह काफी परेशान थे। आज पंत का सामना वर्ल्डकप विनर कैप्टन इयोन मोगन से है। इयोन मोर्गन ने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि केकेआर ने थोड़ा संभलकर रन बनाए, इयोन मोर्गन (47 *) और राहुल त्रिपाठी (41) ने सुनिश्चित किया कि टीम चार विकेट से पांच विकेट की जीत के साथ हार से बाहर आए।

हेड टू हेड रिकाॅर्ड
केकेआर बनाम डीसी के हेड टू हेड रिकाॅर्ड की बात करें तो, कोलकाता की आगे खड़ी है। केकेआर ने 14 मैच जीते हैं जबकि डीसी ने 11 मुकाबले अपने नाम किए। लेकिन डीसी ने हाल में सफलता का स्वाद चखा है, दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में से चार बार जीत दिल्ली के खाते में आई। वहीं केकेआर को विजयी रन हासिल करने की जरूरत है अगर वे इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाना चाहते हैं।

किसकी टीम में होगा कौन
अहमदाबाद में अपने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ, डीसी को कोई भी बदलाव करने की संभावना नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें अपने प्लेइंग इलेवन में कोई समस्या नहीं है। स्टीव स्मिथ ने इस सीजन में 112.67 के स्ट्राइक के साथ रन बनाए हैं। यदि डीसी एक बदलाव की तलाश में हैं, तो वे सैम बिलिंग्स को ला सकते हैं ताकि उन्हें शीर्ष पर कुछ प्रोत्साहन दिया जा सके। वहीं केकेआर के लिए ओपनर शुभमन गिल की फाॅर्म चिंता का विषय है।

क्या है ताकत
डीसी की प्रमुख ताकत उनके सलामी बल्लेबाजों की आक्रामकता है, जिसमें फ्रैंचाइज़ी ने सभी गेम जीते जिसमें शॉ और धवन ने 50 परसेंट रन बनाए। केकेआर के खिलाफ दोनों का बल्ला खूब चलता है। शिवम मावी अपने आखिरी गेम में शीर्ष पर थे, और युवा तेज गेंदबाज को एक बार फिर शुरुआती सफलता प्रदान करने का काम सौंपा जाएगा। शिखर धवन का आईपीएल में मावी के खिलाफ स्कोर सिर्फ 90.9 है। एक और दिलचस्प लड़ाई अमित मिश्रा और आंद्रे रसेल के बीच होगी। डीसी लेग स्पिनर इस सीजन में चार मैचों में छह विकेट लेने वाले एक शख्स हैं। आंद्रे रसेल अमित मिश्रा के खिलाफ सिर्फ 105 के स्ट्राइक रेट पर हमला करते हैं, और अगर निश्चित रूप से रसेल बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने आते हैं तो डीसी स्पिनर को निश्चित रूप से अटैक पर लगाएगी।