कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दीपक चाहर ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। पेसर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार के मैच की चौथी गेंद पर ओपनर मयंक अग्रवाल के स्टंप उखाड़ दिए। इसके बाद पेसर ने तीन और बड़े विकेट चटकाए। 28 साल के चाहर ने मयंक के बाद क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा को 7 ओवर के अंदर पवेलियन वापस भेज दिया। चाहर ने 18 डॉट बॉल फेंकी जिसमें सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट लिए। आईपीएल में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चाहर ने लिया बेइज्जती का बदला
दीपक चाहर के इस शानदार गेंदबाजी की वजह एक फैन द्वारा उनकी बेइज्जती करना था। दरअसल सीएसके के पहले मैच में चाहर काफी महंगे साबित हुए थे। इस गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला था और 36 रन भी दिए। उस बात से एक फैन इतना नाराज हो गया कि उसने चाहर को मैसेज कर दिया और वो बात चाहर को चुभ गई। इस बात का खुलासा खुद गेंदबाज ने मैच खत्म होने के बाद अपने साथी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से बातचीत में किया।

फैन की बात दिल पर लगी
इंडियन प्रीमियर लीग की अफिशल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में चाहर, ठाकुर से कहते हैं, 'मेरा पिछला मैच काफी खराब गुजरा था। मैं अपने कमरे में पहुँचने के बाद सोशल मीडिया देख रहा था। एक लड़के ने मुझे मैसेज किया, 'भाई आप बहुत अच्छे बाॅलर हो, लेकिन एक गुजारिश है कि अगला मैच मत खेलना।' ये बात चाहर के दिल पर लग गई और उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट चटका दिए। ये उस फैन को एक जवाब था। चाहर आगे कहते हैं, 'उम्मीदें बहुत अधिक हैं और हर मैच में प्रदर्शन महत्वपूर्ण है। इसलिए, यह उस व्यक्ति के लिए है जिसने मुझे मैसेज किया था। अगर मैं आज का मैच नहीं खेलता तो ये चार विकेट भी नहीं आते। इसलिए एक मैच से खिलाड़ी को मत आंके और सपोर्ट करें।'

धोनी ने की चाहर की तारीफ
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने तेज गेंदबाज की खूब तारीफ की। धोनी ने कहा कि दीपक एक डेथ बॉलर के रूप में भी मैच्योर हुए हैं लेकिन उन्होंने अपना पूरा कोटा एक ही स्पेल में पूरा किया क्योंकि उन्हें पिच से काफी मदद मिल रही थी।' धोनी ने कहा कि हम अटैक करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने चार ओवर फेंके और यह फिट होने में मदद करता है क्योंकि लगातार 4 ओवरों में आपको फिट रहने की जरूरत है।'