कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल का मौजूदा सीजन राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी खास रहा है। टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं और चारों मुकाबलों में जीत हासिल की। गुरुवार को चौथी जीत राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ आई। जिसमें आरसीबी ने 10 विकेट से मैच जीता। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा ओपनर देवदत्त पड्डीकल ने शानदार शतक लगाया। इस मैच में पड्डीकल ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया।

चार बल्लेबाजों ने किया ये कारनामा
देवदत्त पड्डीकल उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल मैच खेले बिना आईपीएल में शतक लगाया। लीग के इतिहास में कुल 4 बल्लेबाजों ने ऐसा किया है। सबसे नया नाम पड्डीकल का है। उनसे पहले शाॅन मार्श ने 2008 में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ यह किया था। तब मार्श ने 115 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इंडियन क्रिकेटर मनीष पांडे ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के अगेंस्ट 114 रन बनाए थे। वहीं 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए पाॅल वल्थाॅटी ने सीएसके के खिलाफ 120 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

तीसरे सबसे युवा शतकवीर
पड्डीकल आईपीएल में शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ियों की फेरहिस्त में भी शुमार हैं। पड्डीकल की इस वक्त उम्र 20 साल 289 दिन है। इस आरसीबी प्लेयर से पहले दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने और कम उम्र में भी यह कारनामा किया था। इसमें सबसे युवा मनीष पांडे थे। जब उन्होंने आईपीएल शतक लगाया था तब उनकी उम्र 19 साल 253 दिन थी। जबकि 2018 में रिषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन बनाए थे तब वह 20 साल 218 दिन के थे।