कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 का 42वां मैच मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एमआई को छह विकेट से जीत मिली। पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में 4 विकेट के नुकसान पर मुंबई ने 137 रन बनाए और छह विकेट से जीत दर्ज की। एमआई की इस जीत में कीरोन पोलार्ड का अहम योगदान रहा जिन्होंने दो अहम विकेट लिए साथ ही 7 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जूझे
अबूधाबी में खेले जाने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करने आई। पंजाब की तरफ से केएल राहुल और मंदीन सिंह क्रीज पर उतरे। हालांकि राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 21 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर बुमराह को कैच दे बैठे। वहीं मंदीप सिंह भी बड़े शाॅट लगाने के चक्कर में क्रुणाल पांड्या का शिकार बने। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कि्रस गेल मात्र 1 रन ही बना सके। हालांकि एडन मार्कम ने 29 गेंदों में 42 रन की उपयोगी पारी खेली मगर उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का ज्यादा सहयोग नहीं मिला। दीपक हुड्डा ने 28 रन बनाए। आखिर में पंजाब की टीम 6 विकेट पर 135 रन बना पाई।

एमआई ने जीता मैच
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा ओपनर क्विंटन डी काॅक 27 रन पर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में फ्लाॅप साबित हुए और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक आउट हुए। इसके बाद सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने अच्छी साझेदारी की। सौरभ ने 45 रन बनाए वहीं पांड्या 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk