कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिल्ली कैपिटल (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आराम से, आईपीएल 2021 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब लड़ाई है तो अंक तालिका में चौथे स्थान के लिए। पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने अंत तक मौके के लिए कड़ा संघर्ष जारी रखा। पंजाब की किस्मत कल के मैच के बाद खत्म हो गई। अब असली रेस केकेआर और एमआई के बीच जारी है, जिसमें इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम दौड़ में बहुत आगे है। केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रन से मैच जीतकर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बस अब एमआई कुछ चमत्कार न कर दे।

क्या एमआई अभी भी कर सकते हैं क्वाॅलीफाई?
प्लेऑफ में पहुंचने का गणित देखा जाए तो एमआई के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाए हैं लेकिन मैदान पर वैसा हो पाना लगभग असंभव हैं। केकेआर ने गुरुवार को अंक तालिका में अपना चौथा स्थान मजबूत किया, सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की और उनका नेट रन रेट (NRR) भी +0.587 पर पहुंच गया। पंजाब किंग्स तालिका में छठे स्थान पर है और वे 14 मैचों में केवल 6 जीत के साथ क्वालीफाई नहीं कर सकती हैं। मुंबई के भी 12 अंक हैं और आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उसका एक मैच बाकी है, लेकिन उसका खराब NRR उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। केवल SRH के खिलाफ एक जीत केकेआर को रेस में हराने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

कम से कम 171 रनों से होगा जीतना
MI का NRR -0.048 इतना खराब है कि उन्हें क्वालीफाई करने के लिए SRH को 171 रनों के अंतर से हराना होगा। और उनके लिए क्वालीफाई करने का यही एकमात्र लक्ष्य है। अगर वे 10 विकेट से जीत जाते हैं तो भी वे आगे नहीं बढ़ सकते हैं, इसलिए अगर शुक्रवार को SRH के कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतते हैं और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनते हैं, तो MI का सफाया हो जाएगा। यदि MI भाग्यशाली है और वे पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें 200 से अधिक का स्कोर बनाना होगा और उम्मीद है कि वे 171 रन से जीतें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk