नई दिल्ली (पीटीआई)। चेन्नई में 2021 आईपीएल नीलामी से पहले बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। नाम बदलने के साथ ही फ्रेंचाइजी के एक नए लोगो का भी अनावरण किया गया। नई ब्रांड पहचान के बारे में बोलते हुए, टीम के सीईओ सतीश मेनन ने कहा: "पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान केंद्रित करने का एक सही समय था।"

नाम बदलने से क्या बदलेगी किस्मत
मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल के सह मालिकाना हक वाली इस फ्रैंचाइजी ने साल 2008 से लेकर अब तक हर सीजन में हिस्सा लिया। मगर टीम कभी भी खिताब जीतने में सफल नहीं हुई। टूर्नामेंट के 13 साल के इतिहास में, किंग्स एक बार (2014) में उपविजेता रहे थे और एक बार (2008) पर तीसरा स्थान हासिल किया। यूएई में आयोजित 2020 सीजन में वे छठे स्थान पर रहे। अगला आईपीएल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाला है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk