कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के 14वें सीजन का पांचवां मुकाबला KKR vs MI के बीच खेला गया। ये मैच मुंबई इंडियंस ने 10 रन से जीत लिया। केकेआर के कप्तान ने टाॅस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। एमआई ने पहले खेलते हुए सिर्फ 152 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया। वहीं एमआई को सस्ते में समेटने में आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने पांच विकेट लिए। कम लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम एक वक्त मैच जीतने की कगार पर थी मगर अंत में बल्लेबाजों के खराब शाॅट सलेक्शन ने मैच एमआई के पक्ष में कर दिया। मुंबई इंडिंयस ने 10 रन से जीत दर्ज की।

ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में पलट दिया मैच
मुंबई इंडियंस की जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का अहम योगदान रहा। बोल्ट ने मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 2 विकेट चटकाए। यह दोनों विकेट उन्होंने 20वें ओवर में निकाले। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और गेंद बोल्ट के हाथों में थी। तेज गेंदबाज ने इस ओवर में दो बड़े विकेट निकाले। पहले आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा फिर पैट कमिंस को बोल्ड कर मैच पलट दिया। यह दोनों विकेट लगातार दो गेंदों पर गिरे थे।

चाहर ने कराई वापसी
नीतीश राणा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। ओपनर्स ने मिलकर 72 रन जोड़ लिए थे। तभी स्पिनर राहुल चाहर ने गिल को 33 रन पर कैच आउट करवाया। इसके बाद नीतीश राणा भी 57 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। वहीं राहुल त्रिपाठी को भी चाहर ने सस्ते में समेट दिया। इसके बाद आए कप्तान इयोन मोर्गन भी चाहर का ही शिकार बने। इस तरह चार विकेट लेकर राहुल चाहर भी मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो रहे।

मुंबई ने खोला जीत का खाता
केकेआर को हराकर मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में जीत का खाता खोल लिया है। पहला मैच आरसीबी के हाथों हारने के बाद एमआई के लिए इस मुकाबले में वापसी करना जरूरी थी। हालांकि केकेआर के खिलाफ जंग में उन्हें आसानी से जीत नहीं मिली। मैच का फैसला अंतिम ओवर में किया गया। मुंबई अब अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।