कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 की शुरुआत हो गई। कल शाम को पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जिसमें जीत विराट की टीम आरसीबी को मिली। आरसीबी ने 2 विकेट से मैच जीता। कप्तान कोहली ने टाॅस जीतकर एमआई को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से मैच अपने नाम किया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन एबी डिविलियर्स ने बनाए।

हर्षल पटेल रहे जीत के हीरो
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का रहा। हर्षल ने पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस गेंदबाज ने अपने चार ओवर के कोटे में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। हालांकि हर्षल का पहला स्पेल खराब रहा था मगर उनका आखिरी ओवर तो काफी शानदार रहा। अंतिम ओवर में हर्षल ने तीन विकेट लिए। यही नहीं आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल पहले गेंदबाज हैं।

डिविलियर्स, मैक्सवेल ने दिखाई पाॅवर
करोड़ों की बोली लगाकर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने वाली आरसीबी ने इस खिलाड़ी को सही से इस्तेमाल किया। मैक्सवेल ने इस बार किसी को निराश नहीं किया। इस धुरंधर बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल में जहां एक भी छक्का नहीं लगाया था। इस बार पहले ही मैच में दो छक्के लगाए। मैक्सवेल ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा डिविलियर्स ने भी 27 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।

मुंबई इंडियंस के नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड
आरसीबी के हाथों करारी हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस का शर्मनाक रिकाॅर्ड बरकरार रहा। दरअसल आईपीएल इतिहास में पिछले 9 बार से पहला मैच मुंबई इंडियंस हार रही है। यानी कि टूर्नामेंट की शुरुआत में एमआई अपना पहला मुकाबला गंवा ही देती है।