चेन्नई (पीटीआई)। आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा जो पांच आईपीएल ट्राॅफी जीत चुके हैं। वह छठे खिताब के लिए मैदान में उतरेंगे। रोहित इस बार ट्राॅफी जीत लेते हैं तो वह जीत की हैट्रिक लगा देंगे। हालांकि इस सीजन की शुरुआत में उनका सामना विराट कोहली की आरसीबी से होगा। मुंबई इंडियंस के पास कप्तान रोहित के रूप में जबरदस्त कप्तान और बल्लेबाज है। हिटमैन ने कई मैच विनिंग इनिंग खेली हैं, हालांकि वह फेल भी हो जाते हैं तो उनके पास क्विंटन डी काॅक हैं जो पारी संभाल लेते हैं। अगर यह दोनों फ्लाॅप हुए तो इशान किशन और सूर्यकुमार यादव किसी भी अपोजीशन टीम के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं। अंत में उनके पास पांड्या ब्रदर्स हैं।

मुंबई इंडियंस के पास कितनी ताकत
ऑलराउंडर की बात करें तो एमआई के पास कीरोन पोलार्ड के रूप में सबसे बड़ा हथियार है। पोलार्ड बैटिंग, बाॅलिंग और फील्डिंग तीनों में अव्वल हैं। वह तूफानी बैटिंग से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। वहीं बाॅलिंग में उनकी काफी वैरिएशन हैं जबकि फील्डिंग करते वक्त वह सुपरमैन बन जाते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में एमआई के पास ट्रेंट बोल्ट जैसा तूफानी गेंदबाज है। स्पिन विभाग राहुल चाहर के पास है।

कोहली सेना को मिला नया हथियार
रोहित का सामना टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से होगा। जो इस सीजन ओपनिंग करने जा रहे हैं, इससे आरसीबी को नई ताकत मिलेगी। वहीं फ्रेंचाइजी ने ग्लेन मैक्सवेल को अपने खेमे में शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन भी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल दूसरे सीजन में फिर से अपना प्रभाव दिखाने को तैयार हैं। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी पिछले काफी समय से टीम इंडिया की जर्सी में अच्छी गेंदबाजी करते आए हैं और अब वही कुछ आरसीबी के लिए करेंगे।

पिछली पांच भिड़ंत में MI रही हावी
एमआई बनाम आरसीबी के बीच आईपीएल के पिछले पांच मैचों का रिकाॅर्ड देखें तो मुंबई इंडियंस की टीम हावी रही है। पिछली भिड़ंत में MI ने पांच विकेट से आरसीबी को हराया था। पिछले पांच मैचों में मुंबई ने तीन बार जीत हासिल की है और दो जीत आरसीबी को मिली। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक जीत सुपर ओवर में मिली। जबकि दूसरी जीत कोहली को 14 रनों से मिली थी।