कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन बस कुछ घंटो बाद शुरु हो जाएगा। आज शाम 7:30 बजे मुंंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहली टक्कर होगी। यह सीजन का पहला मैच है। ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं। खासतौर से एमआई के प्रशंसक अपनी टीम को जीत के साथ सीजन का आगाज करते देखना चाहेंगे। मगर ऐसा हो पाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। दरअसल एमआई का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो टीम पहला मैच नहीं जीत पाती है।

8 बार से हार रहे पहला मैच
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, मुंबई इंडियंस पिछले 8 बार से सीजन का पहला मैच खेल रही है मगर उन्हें एक में भी जीत नहीं मिली। यानी कि टीम की हार के साथ शुरुआत होती है। इस बार उनका सामना आरसीबी से होगा जो पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुकी है। ऐसे में रोहित को आज एक कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

आरसीबी के खिलाफ रिकाॅर्ड शानदार
सीजन के ओपनिंग मैच में एमआई का रिकाॅर्ड भले खराब हो मगर जिस आरसीबी टीम के खिलाफ वह मैदान में उतरने जा रहे हैं। उसके अगेंस्ट एमआई के आंकड़े काफी बेहतर हैं। मुुंबई इंडियंस ने राॅयल चैलेंजर्स् बैंगलोर के खिलाफ खेले गए 10 मैचों में आठ बार जीत दर्ज की है। इस दौरान वह सिर्फ दो मैच हारे जिसमें से एक मुकाबला सुपर ओवर में गंवाया था।

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की तरफ से क्विंटन डी काॅक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल साउथ अफ्रीकी प्लेयर का अभी एक हफ्ते का क्वारंटीन पीरियड पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। डी काॅक की जगह इशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ये है एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स नीशम, क्रुणाल पांड्या, नाथन कोल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।