वेलिंगटन (एएनआई)। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के चलते भारत से यात्रा प्रतिबंध को लेकर स्थिति की निगरानी कर रहा है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी के संपर्क में है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि न्यूजीलैंड ने गुरुवार को भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर फिलहाल बैन लगा दिया है। इस बैन की वजह 17 कोरोना पाॅजिटिव केस हैं जो भारत से न्यूजीलैंड गए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड सरकार ने 28 अप्रैल तक भारत से आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

फ्रेंचाइजी के संपर्क में है क्रिकेट बोर्ड
स्थानीय अखबार न्यूजीलैंड हेराल्ड ने NZC के प्रबंधक रिचर्ड बॉक के हवाले से कहा, "हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजी के संपर्क में हैं, क्योंकि टूर्नामेंट कुछ समय के लिए है।" बता दें आठ कीवी खिलाड़ी वर्तमान में आईपीएल के 14वें सीजन के लिए भारत में हैं, जो शुक्रवार से गत चैंपियन मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के साथ शुरु हो रहा है।

कीवी प्लेयर्स की जिम्मेदारी NZC की
न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने भी आईपीएल खेलने आए आठ खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि, केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, जिमी नीशम, टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन जो आईपील खेलने आए हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की है।