कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पंजाब किंग्स को दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां उनके कप्तान केएल राहुल अस्पताल में भर्ती हैं वहीं उनकी टीम को रविवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। राहुल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल ने टीम की कमान संभाली। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टाॅस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल के नाबाद 99 रनों की बदौलत 167 रन का लक्ष्य दिया, जिसे दिल्ली की टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

99 रन की पारी गई बेकार
केएल राहुल के टीम में न होने पर मयंक अग्रवाल पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई। मयंक ने पहले धीमी शुरुआती की और अपना विकेट बचाए रखा। एक बार जब उनकी नजरें जम गई उसके बाद उन्होंने रन बनाना शुरु किया। मयंक ने 58 गेंदों पर 99 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और आठ चौके शामिल हैं। मयंक ओपनिंग में आए और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उनकी टीम को कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका हालांकि डेविड मलान ने 26 रनों की पारी खेली।

धवन फिर बने मैच विनर
दिल्ली कैपिटल्स की जीत में एक बार फिर शिखर धवन का योगदान रहा। धवन ओपनिंग में आए और मैच जितकार नाबाद लौटे। टीम इंडिया के गब्बर ने 47 गेंदों में 69 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के और 6 चौके शामिल हैं। धवन को पहले पृथ्वी शाॅ का साथ मिला जो 39 रन बनाकर आउट हुए। शाॅ ने भी तीन छक्के और तीन चौके मारे।

दिल्ली कैपिटल्स बनी नंबर वन
पंजाब किंग्स को हराते ही दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में नंबर वन पर पहुंच गई है। दिल्ली ने आठ मैच खेले जिसमें छह में जीत और दो में हार मिली। रिषभ पंत के अगुआई वाली टीम 12 अंकों के साथ प्वाॅइंट टेबल में टाॅप पर है। दूसरे नंबर पर सीएसके और तीसरे पर आरसीबी की टीम है, दोनों के 10-10 अंक हैं।