कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 में सोमवार को PBKS vs KKR के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में अंत में जीत केकेआर को नसीब हुई। कोलकाता की टीम ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। कप्तान इयोन मोर्गन ने टाॅस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। पंजाब की शुरुआत खराब रही। टाॅप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने 5 विकेट खोकर 20 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत दर्ज की।

प्रसिद्घ कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
पंजाब किंग्स को कम स्कोर तक सिमटने में केकेआर के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसकी बदौलत पंजाब की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। तेज गेंदबाज प्रसिद्घ कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। जबकि शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। पंजाब किंग्स की हार में केकेआर के गेंदबाजों ने बड़ी भूमिका निभाई।

मोर्गन डटे रहे क्रीज पर
पंजाब किंग्स ने भले ही छोटा लक्ष्य दिया हो मगर केकेआर के लिए 124 रन बनाना भी आसान नहीं था। टीम को यहां तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टाॅप 4 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 9 रन बनाए। इससे केकेआर पर दबाव आ गया। हालांकि फिर राहुल त्रिपाठी ने 32 गेंदों में 41 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने एक छोर संभाले रखा और 40 गेंदों में 47 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और चार चौके निकले।

अंक तालिका में तीन पायदान की छलांग
आईपीएल 2021 की अंक तालिका में केकेआर ने इस जीत के साथ तीन पायदान की छलांग लगाई। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता की टीम सबसे नीचे आठवें नंबर पर थी। मगर पंजाब को हराकर वह पांचवें पायदान पर आ गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम के 4 अंक हो गए।