कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और मुंबई इंडियंस (एमआई) दोनों अपने आईपीएल 2021 सीजन के चेन्नई लेग को शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ मैच के साथ समाप्त करेंगे। पीबीकेएस को तीन मैचों में लगातार हार मिली है। उनके बल्लेबाज चेपक विकेट पर अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। मुंबई के बल्लेबाजी के अनुकूल वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के बाद, पीबीकेएस के बल्लेबाज धीमे विकेट पर नहीं टिक पाए और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 120 पर आउट हो गए। हालांकि उनके गेंदबाजों ने एक अच्छी गेंदबाजी कि मगर SRH ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। अहमदाबाद जाने से पहले यह चेन्नई में PBKS का आखिरी गेम होगा। केएल राहुल और उनकी टीम आज मुंबई इंडियंस (एमआई) को हरा देती है तो वह उनके बराबर अंकों पर पहुंच जाएंगे।

एमआई के सामने क्या है चुनौती
मुंबई इंडियंस MI की बात करें तो उनके लिए यह सीजन अभी तक मिला-जुला रहा है। टीम की शुरुआत खराब रही थी मगर कुछ मैचों में उनके गेंदबाजों ने वापसी कराई है। हालांकि अपने आखिरी मैच में वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार गए थे। डिफेंडिंग चैंपियन एमआई एक ठोस पॉवरप्ले की शुरुआत करने में असफल रहे और उनका मध्यक्रम फिर से ढह गया। एमआई इस मैच के बाद दिल्ली चले जाएंगे और वहां की पिच लगभग चेन्नई जैसी ही होगी।

कौन किस पर भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो एमआई बेहतर पोजीशन पर है। उन्होंने 14 गेम जीते हैं, जबकि PBKS 12 बार विजयी हुए हैं। ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है। अपने आखिरी गेम में साइड में बदलाव किए जाने के बाद, PBKS के MI के खिलाफ उसी टीम के साथ जाने की संभावना है। क्रिस गेल अपनी पिछली तीन पारियों में 15 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके हैं मगर उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बन सकती है।

पंजाब में होगा कौन खिलाड़ी
निकोलस पूरन को एक और मौका मिल सकता है। हालांकि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन में तीन बार तो खाता भी नहीं खोला है।
मोहम्मद शमी की जगह भी लगभग पक्की है। एमआई के खिलाफ उनका रिकाॅर्ड शानदार है। खासतौर से हार्दिक पांड्या को शमी ने 11 गेंदों में तीन बार आउट किया है। ऐसे में उन्हें ऑलराउंडर को शांत रखने का काम सौंपा जाएगा। रोहित शर्मा को लेग स्पिन के सामने दिक्कत आती है। ऐसे में मुरुगन अश्विन पाॅवरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं जबकि पीबीकेएस के गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव को भी आठ गेंदों में दो बार आउट किया है।

एमआई की बैटिंग में कमी
इशान किशन का 94.36 की स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में सामना की गई न्यूनतम 50 गेंदों पर बल्लेबाजों के लिए सबसे कम है, और पांड्या बंधु भी पाॅवर परफार्मेंस देने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में एमआई पर काफी दबाव होगा। हालांकि गेंदबाजों ने कमाल दिखाया है। खासतौर से डेथ ओवरों में टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है।