नई दिल्ली (आईएएनएस)। 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि की। ये नीलामी आईपीएल के 14वें सीजन को लेकर हो रही है। जो इस साल अप्रैल-मई में खेला जाएगा। बता दें पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आईपीएल लंबे वक्त के लिए टल गया था। बाद में साल के अंत में यूएई में इसका आयोजन किया गया था।

139 खिलाड़ी पहले किए जा चुके रिटेन
आईपीएल 2021 नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। इन फ्रेंचाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया जा चुका है। जबकि 57 खिलाड़ियों को उनके मौजूदा स्काॅड से रिलीज किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में टीम में केवल 12 खिलाड़ी रिटेन किए गए।

किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा रकम
किंग्स इलेवन पंजाब 53.20 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा पर्स लेकर नीलामी में प्रवेश करेगी, उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये) ) है। कोलकाता नाइट राइडर्स और SRH के पास पर्स की शेष राशि 10.75 करोड़ रुपये है। राजस्थान रॉयल्स, जिन्होंने संजू सैमसन को स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद कप्तान बनाया है। उनके पास 34.85 करोड़ रुपये शेष हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियन्स के पर्स में 15.35 करोड़ रुपये हैं। 2020 का आईपीएल संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जैव-सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk