कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2021 Players Auction आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया गुरुवार को जारी है। इस नीलामी में अभी तक सबसे महंगे ग्लेन मैक्सवेल बिके, जिन्हें राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि अभी ऑक्शन जारी है, ऐसे में मैक्सवेल से महंगा कौन होगा, यह वक्त बताएगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर फिर से महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया। बता दें मैक्सी को इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था।

जाई रिचर्डसन बिके 14 करोड़ रुपये में

तेज गेंदबाज जाई रिचर्डसन भी महंगे बिके हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है।

नाॅथन कोल्टर नाइल भी मुंबई इंडियंस में

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाॅथन कोल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

शिवम दुबे शामिल हुए राजस्थान राॅयल्स में

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे इस बार राजस्थान राॅयल्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। शिवम को राजस्थान ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें पिछले साल शिवम आरसीबी की टीम का हिस्सा थे।

मोईन अली शामिल हुए सीएसके में

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। अली का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था।

पीयूष चावला अब नीली जर्सी में

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज रहे पीयूष चावला अब नीली जर्सी में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने चावला को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।

स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस बार नई जर्सी में दिखाई देंगे। स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा। स्मिथ का बेस प्राइज दो करोड़ था। पिछले सीजन स्टीव राजस्थाॅन राॅयल्स के लिए खेलते नजर आए थे। मगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

एडम मिल्ने शामिल हुए मुंबई की पलटन में

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने मुंबई की पलटन में शामिल हो गए हैंं। एमआई ने एडम को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

डेविड मलान पंजाब किंग्स टीम में

डेविड मलान को पंजाब किंग्स टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। यही उनका बेस प्राइज था।

उमेश यादव अब दिल्ली की टीम में

तेज भारतीय गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। उन्हें एक करोड़ में टीम में शामिल किया गया है।

केकेआर में शामिल हुए शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन फिर से वापसी कर रहे हैं। शाकिब को केकेआर ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें शाकिब का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk